Wheat Price: कौन-सी मंडियों में ऊंचा है गेहूं का दाम? इन किस्‍मों ने मचाई धूम

Wheat Price: कौन-सी मंडियों में ऊंचा है गेहूं का दाम? इन किस्‍मों ने मचाई धूम

Wheat Mandi Rate: एमएसपी से ऊपर बने गेहूं के दाम ने किसानों को राहत दी है. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की कई मंडियों में मॉडल रेट 2400-2700 रु./क्विंटल के पार है. किसानों को शरबती, फर्मी और अन्‍य कुछ किस्मों के ऊंचे भाव मिले.

Wheat mandi PriceWheat mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 31, 2025,
  • Updated Jul 31, 2025, 11:08 PM IST

इस साल गेहूं की नई आवक आने के बाद भी गेहूं के दाम एमएसपी से ऊपर बने हुए हैं. लगभग सभी गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में सामान्‍यत: मॉडल कीमतें 2400-2500 रुपये के पार देखी जा रही है, जिससे किसानों में खुशी है. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में शामिल हैं. यहां किसान लगातार अनाज मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे है, गेहूं के दाम मजबूत स्थित‍ि में हैं. सरकार ने चालू मार्केटि‍ंग सीजन के लिए गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2425 रुपये प्र‍ति क्विंटल तय किया है और सरकारी खरीद बंद होने के बाद निजी व्‍यापारियों से भी किसानों को भाव बढ़‍िया मिल रहा है. ऐसे में जानिए तीन राज्‍यों की मंडियों में 31 जुलाई 2025 को गेहूं के भाव क्‍या रहे...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट (रतलाम)गेहूं (FAQ)263127682734
आगर (शाजापुर)गेहूं (FAQ)235028542655
अशोकनगरशरबती (FAQ)264130553055
अशोकनगरगेहूं (FAQ)252532713271
आष्टा (सीहोर)गेहूं (FAQ)250032782735
बदनावर (धार)गेहूं (FAQ)257030052815
बालाघाटगेहूं (FAQ)219022002200
बरेली (रायसेन)मिल क्वालिटी (FAQ)175026462636
चाकघाट (रीवा)मिल क्वालिटी (FAQ)241525602550
छिंदवाड़ामिल क्वालिटी (FAQ)255128362670
दतियामिल क्वालिटी (FAQ)254026002600
देवासगेहूं (FAQ)190031212600
धारगेहूं (FAQ)180530602702
गंजबासौदा (विदिशा)शरबती गेहूं (FAQ)304532553255
खिरकिया (हरदा)मिल क्वालिटी (Non-FAQ)220026932670
नसरुल्लागंज (सीहोर)गेहूं (Non-FAQ)190127682669
उमरियागेहूं (Non-FAQ)220025502500
उनहेल (उज्जैन)गेहूं (FAQ)258527142714

मध्‍य प्रदेश की बालाघाट मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं की न्यूनतम कीमत 2190 रुपये और अधिकतम 2836 रुपये रही. वहीं, अशोकनगर और गंजबासौदा में शरबती गेहूं का अध‍िकतम भाव 3255 और 3055 रहा, जो अन्य किस्मों से काफी ऊंचा है. वहीं, आम गेहूं (FAQ/Non-FAQ) का रेट 1750 रुपये प्रति क्विंटल (बरेली, रायसेन) में और अध‍िकतम 3278 रुपये प्रति क्विंटल आष्टा, सीहोर में दर्ज किया गया.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
उदयपुरफर्मी (FAQ)320034003300
उदयपुरकल्याण (FAQ)255026402610
प्रतापगढ़देशी (FAQ)261028102680
दौसा (मदनगंज मंडावर)अन्य (FAQ)255425602557
टोंक (मालपुरा)अन्य (FAQ)255525802559
चित्तौड़गढ़ (कपासन)लोकवन (FAQ)235025502450
झालावाड़ (अकलेरा)अन्य (Non-FAQ)250027002600
टोंक (डूणी)147 एवरेज (FAQ)243025902510
दूदू147 एवरेज (Non-FAQ)248026202500
बारां (अतरू)अन्य (FAQ)261126122611
बारांअन्य (Non-FAQ)259526572625
जयपुर ग्रामीण (बस्‍सी)अन्य (Non-FAQ)258725912589
झालावाड़ (भवानी मंडी)अन्य (FAQ)252125992560
बूंदीअन्य (FAQ)260026312616
जयपुर ग्रामीण (चकसू)अन्य (Non-FAQ)260026002600
प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी)लोकल (FAQ)265229362776

राजस्‍थान की मंडियों में फर्मी गेहूं का भाव सबसे ऊंचा रहा, उदयपुर में 3300 रुपये प्रति क्विंटल मॉडल रेट और 3400 रुपये तक अधिकतम भाव दर्ज हुआ, जबकि लोकल और देशी किस्मों में भी अच्‍छा भाव देखने मिला. छोटीसादड़ी में 2776 रुपये अध‍िकतम भाव रहा.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
वैजापुर (छत्रपति संभाजीनगर)अन्य (FAQ)270028502800
वाशीममहाराष्ट्र 2189 (FAQ)242526502550
सांगलीअन्य (FAQ)350045004000
साताना (नासिक)अन्य (FAQ)257027132601
नागपुरशरबती (FAQ)320035003425
नांदगांव (नासिक)महाराष्ट्र 2189 (FAQ)263528662650
मनोरा (वाशीम)अन्य (FAQ)270027102705
मालेगांव (नासिक)अन्य (FAQ)262028012700
कल्याण (ठाणे)शरबती (FAQ)300034003200
जामखेड (अहमदनगर)अन्य (Non-FAQ)220024002300
अमरावतीअन्य (FAQ)285030002925
बीडअन्य (FAQ)253028102651
छत्रपति संभाजीनगरअन्य (FAQ)250029002700
करजात (अहमदनगर)अन्य (Non-FAQ)230023002300

महाराष्‍ट्र की मंडियों में सांगली में गेहूं की कीमत सबसे ऊंची रही, जहां मॉडल रेट 4000 रुपये और अधिकतम 4500 रुपये तक गया. वहीं, नागपुर, कल्याण में शरबती किस्म भी 3200-3425 रुपये के रेट से बिका. अन्य और महाराष्‍ट्र 2189 वैरायटी का रेट ज्‍यादातर मंडियों में 2550 से 2705 रुपये के आसपास दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!