Wheat Price: मध्‍य प्रदेश में गेहूं के दाम MSP के आसपास, UP की मंडियों में मिल रहा तगड़ा दाम

Wheat Price: मध्‍य प्रदेश में गेहूं के दाम MSP के आसपास, UP की मंडियों में मिल रहा तगड़ा दाम

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल  के आसपास देखने को मिल रही हैं, तो वहीं कुछ मंडियों में दाम एमएसपी से थोड़े नीचे बने हुए हैं. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश में किसानों को गेहूं का बहुत तगड़ा दाम मिल रहा है और बंपर मुनाफे की स्थित‍ि बनी हुई है. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में किसानों को आज गेहूं उपज का क्‍या भाव मिल रहा है…

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Mar 15, 2025,
  • Updated Mar 15, 2025, 4:55 PM IST

मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश समेत कई राज्‍यों में गेहूं की नई फसल की कटाई शुरू हो गई है और मंडियों में गेहूं की अच्‍छी आवक बनी हुई है. हालांकि, त्‍याेहार के कारण आवक में थोड़ा अंतर देखने को मिलने की संभावना है. मध्‍य प्रदेश में तो आज से गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो गई है, इस बीच ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल  के आसपास देखने को मिल रही हैं, तो वहीं कुछ मंडियों में दाम एमएसपी से थोड़े नीचे बने हुए हैं. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश में किसानों को गेहूं का बहुत तगड़ा दाम मिल रहा है और बंपर मुनाफे की स्थित‍ि बनी हुई है. ऐसे में जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में किसानों को आज गेहूं उपज का क्‍या भाव मिल रहा है…

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
सैलानाNA247524752475
सनावदNA245024602460
सांवेरNA240125012501
सेंधवाNA317031703170
शाहगढ़NA250025002500
बदनावरNA240124012401
बड़वाहाNA2450 2575 2500
बड़वाहाNA245025002500
दालौदालोकवन246025002500
देवासNA242125162516
धारलोकल254525452545
गंजबसौदासुजाता257526352600
इंदौरमिल क्‍वालिटी230827832526
इंदौरसुजाता258026002600

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

 मंडी वैरायटी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बलियादड़ा291529502935
बाराबंकीदड़ा294030202980
बस्‍तीदड़ा27002910 2860  
बुलंद शहरदड़ा295029702960
चोरीचोरादड़ा227526502350
फैजाबाददड़ा280029002860
गोंडादड़ा295031003000
जहांगीराबाददड़ा292029502935
खैरदड़ा2750 2900  2850
खटौलीदड़ा280035003200
खुरजादड़ा291030002960
कोसीकलांदड़ा2900 31003000

गेहूं उत्‍पादन में दोनों राज्‍य शीर्ष पर

गेहूं उत्‍पादन के मामले में उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश दोनों ही प्रमुख राज्‍य हैं और दोनों ही देश के कुल गेहूं उत्‍पादन की सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी रखते हैं. हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए गेहूं उत्‍पादन की हिस्‍सेदारी के आंकड़े जारी किए थे, जिसमें एक बार फिर यह स्थित‍ि देखने को मिली. शनिवार को उत्‍तर प्रदेश की मंंडियों में 2,766.10 टन गेहूं की आवक रही. वहीं मध्‍य प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडियों में 474.62 टन आवक दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!