13 May Wheat Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 1700 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, भारी घाटे में किसान

13 May Wheat Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 1700 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, भारी घाटे में किसान

13 मई 2025 को मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि मंडियों में गेहूं के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. कई जगहों पर गेहूं का भाव गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है, जो सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य से बहुत कम है. इस गिरावट के कारण किसान भारी घाटे में हैं और अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

Wheat Procurement date extension demandWheat Procurement date extension demand
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 13, 2025,
  • Updated May 13, 2025, 7:59 PM IST

13 मई 2025 को गेहूं के दामों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. मध्य प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे पहुंच गया है. कुछ मंडियों में तो गेहूं की कीमत 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है, जबकि सरकार द्वारा तय MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. ऐसे में किसानों को हर क्विंटल पर करीब 500 रुपये तक का नुकसान हो रहा है. विशेष रूप से विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद और नरसिंहपुर की मंडियों में गेहूं के भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि उन्हें लागत भी नहीं निकल पा रही, जिससे आर्थिक संकट और गहराता जा रहा है.

13 मई को गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाबरा230526452525
बागासरा250026552577
भनवड़220024002300
भावनगर243531302780
भेसन200025002350
बोरसाद242524502437.5

गुजरात में कई मंडियों में विभिन्‍न वैरायटियों के गेहूं की आवक दर्ज की गई. इनमें से ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत एमएसपी के पार दर्ज की गई, जबकि‍ भावनगर में गेहूं की कीमत काफी ऊपर देखी गई यह 3 हजार से 3100 रुपये की रेंज में रही. 

13 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बरेली251925692519
बेगमगंज235027002480
बेओहारी243024402435
बैरसिया260026002600
भिंड238524242410
भितरवार246025252515
ब्यावरा170025302495

मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें एमएसपी के आसपास बनी रहीं. लेकिन कुछ मंडियों में कीमतों में गिरावट देखी गई. ब्यावरा मंडी में गेहूं की कीमत 1700 रुपये क्विंटल दर्ज की गई.

13 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अमलनेर258126852685
अमरावती280031002950
अष्टी245024802460
औरद शाहजानी220023002250
बार्शी280031003000
बार्शी/वैराग250027002600
बीड252030252593
भंडारा250025002500

महाराष्ट्र की औरद शाहजानी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2200 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो अमरावती और बार्शी मंडी में गेहूं का भाव 3100 रुपये दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!