Wheat Price: इन मंडियों में 3 हजार के पार पहुंची गेहूं की कीमत, जानिए किन राज्‍यों में हो रही बंपर आवक

Wheat Price: इन मंडियों में 3 हजार के पार पहुंची गेहूं की कीमत, जानिए किन राज्‍यों में हो रही बंपर आवक

अनाज मंडियों में गेहूं की बढ़‍िया आवक जारी है और किसानों को तगड़ा दाम मिल रहा है. कई मंडियों में प्रति क्विंटल गेहूं की कीमतें 3 हजार रुपये से ऊपर चल रही हैं. इसके अलावा आज हम आपको देश के अलग-अलग राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां दाम 3 हजार या इससे ज्‍यादा है.

Wheat Mandi Price Wheat Mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Mar 07, 2025,
  • Updated Mar 07, 2025, 5:03 PM IST

मध्‍य प्रदेश में फिलहाल गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद 14 मार्च तक के लिए टल गई है. यह अब 15 मार्च से शुरू होगी. इस बार किसानों को गेहूं पर 2475 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी दिया जा रहा है. वहीं, मध्‍य प्रदेश सरकार किसानों को गेहूं फसल पर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है. लेकिन, इस बीच, अनाज मंडियों में गेहूं की बढ़‍िया आवक जारी है और किसानों को तगड़ा दाम मिल रहा है. कई मंडियों में प्रति क्विंटल गेहूं की कीमतें 3 हजार रुपये से ऊपर चल रही हैं. इसके अलावा आज हम आपको देश के अलग-अलग राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां दाम 3 हजार या इससे ज्‍यादा है.

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीआवक (टन में)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गंजबासौदा, विदिशाशरबती13.83  350135013501
गंजबासौदा, विदिशासुजाता   -240032703270
अशोक नगरव्‍हीट मिक्‍स15.51305130513051
अशोक नगरNA   -278038253825
गुनाNA5.58290035303200
राघौगढ़, गुनाNA 15.00  300031003100
लश्‍कर, ग्‍वालियरNA9.00290031003100
नीमचNA84.14264030312702
उज्‍जैनNA233.85244830022854

UP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

मंडीवैरायटीआवक (टन में)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अकबरपुर, अंबेडकरनगरदड़ाNA28503050 2950 
अछनेरा, आगरादड़ा18.0029803100 3040  
बड़ौत, बागपतदड़ा3.00290030402980
रसड़ा, बलियादड़ा38.00  285530002915
खुरजा, बुलंदशहरदड़ा20.00292030202970
एटादड़ा92.00 2500 30002740
फर्रूखाबाददड़ा11.00 28753000  2925
फतेहपुरदड़ा 120.002900  30002965 
टुंडला फिरोजाबाददड़ा130.00 306531103085

महाराष्‍ट्र-गुजरात की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीआवक (टन में)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
पालघर, महाराष्‍ट्रअन्‍य5.50330033003300
उल्‍हासनगर, महाराष्‍ट्रअन्‍य56.00300040003500
नागपुर, महाराष्‍ट्रशरबती -32003500 3425
जंबूसर, गुजरातअन्‍य0.10 280032003000
ध्रोल, गुजरातअन्‍य7.70 22203100  2660 
कलावद, गुजरातअन्‍य61.9017503005  2550
सनद, गुजरात    शरबती189.00225030062628
हिम्‍मतनगर, गुजरातसोनालिका 83.002500 3130 2800 
चोटिला,गुजरातलोकल5.05250030002750

किन राज्‍यों में कितनी हो रही आवक?

एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, टॉप गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में इन द‍िनों बंपर आवक बनी हुई है. आज 7 मार्च को मध्‍य प्रदेश में गेहूं की कुल आवक 6,759.63  टन रही. वहीं, गुजरात में गेहूं की आवक 5,735.92  टन दर्ज की गई. इसी तरह उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 10,489.00 टन आवक रिकॉर्ड की गई. वहीं, महाराष्‍ट्र की मंडियों में 352.50 टन गेहूं पहुंचा. वहीं, अन्‍य राज्‍याें की बात करें तो राजस्‍थान की मंडियों में 608.00 टन गेहूं की आवक रही.

MORE NEWS

Read more!