Tomato Price: थोक मंडी में बढ़े टमाटर के दाम, जानिए 4 राज्‍यों की मंडियों का ताजा हाल

Tomato Price: थोक मंडी में बढ़े टमाटर के दाम, जानिए 4 राज्‍यों की मंडियों का ताजा हाल

Tomato Price: जून के मॉनसून के बाद टमाटर की कीमतों में उछाल जारी है. महाराष्‍ट्र में कीमतें 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है, जबकि यूपी, एमपी और राजस्‍थान की मंडियों में भी भाव में बढ़ोतरी जारी है. वहीं, दाम बढ़ने से किसानों को राहत मिली है.

Tomato Price HikeTomato Price Hike
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 30, 2025,
  • Updated Jul 30, 2025, 8:23 PM IST

देशभर में जून महीने में मॉनसून की शुरुआत के साथ ही टमाटर के भाव में तेजी देखने को मिली और अब हाल यह है कि इसके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. कई राज्‍यों की थोक मंडियों में टमाटर के दामों में तेजी है. इस बीच आज यानी 30 जुलाई को महाराष्‍ट्र में भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल यानी 70 रुपये प्रति‍ किलोग्राम तक पहुंच गई, जबक‍ि उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में भी कीमतें अच्‍छी बनी हुई हैं. जानकारी के मुताबि‍क, हाल के दिनों में थोक मंडियों में टमाटर की आवक में कमी दर्ज की गई है, जिसकी वजह से कीमतें बढ़ रही है. इन कीमतों से जहां किसानों को राहत है तो वहीं, आम रिटेल उपभोक्‍ता को महंगे दाम पर टमाटर खरीदना पड़ रहा है. हालांकि, कई जगहों पर कीमतें पिछले साल के मॉनसून सीजन के मुकाबले कम हैं. ऐसे में जानिए विभ‍िन्‍न मंडियों में टमाटर के दाम...

महाराष्‍ट्र की मंडि‍यों में टमाटर का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावतीलोकल (लोकल)300040003500
भुसावल (जलगांव)अन्य (लोकल)300045004000
चंद्रपूर (गंजवाड)अन्य (लोकल)200032002500
छत्रपति संभाजीनगरअन्य (लोकल)300070005000
हिंगणा (नागपुर)लोकल (लोकल)400050004600
कलमेश्वर (नागपुर)अन्य (लोकल)360540003835
कल्याण (ठाणे)अन्य (लोकल)9001000950
कामठी (नागपुर)लोकल (लोकल)372543414033
कराड (सातारा)अन्य (लोकल)100012001200
खेड़ (चाकण) (पुणे)अन्य (लोकल)300050004000
कोल्हापुरअन्य (लोकल)150045003000
मुंबईअन्य (लोकल)340044003900
नागपुरलोकल (लोकल)300050004500
नागपुरअन्य (लोकल)500060005750
पुणेलोकल (लोकल)160045003050
पुणे (खडकी)लोकल (लोकल)100018001400
पुणे (पिंपरी)लोकल (लोकल)350035003500
राहाता (अहमदनगर)अन्य (लोकल)100040002500
राहुरी (अहमदनगर)अन्य (लोकल)100018001400
रामटेक (नागपुर)अन्य (लोकल)250030002700
रत्नागिरी (नाचणे)अन्य (लोकल)350037003600
साताराअन्य (लोकल)300045003700
श्रीरामपुर (अहमदनगर)अन्य (लोकल)150035002500
सोलापुरअन्य (लोकल)50040001800

महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर के थोक दामों में भारी अंतर देखने को मिला, जहां कीमतें 500 रुपये से लेकर 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज की गईं. वहीं, ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत भी ऊंची दर्ज की गईं.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आगराहाइब्रिड (FAQ)360042003800
अजुहा (प्रयागराज)देसी (FAQ)310032203150
आनंदनगर (महराजगंज)देसी (FAQ)120014001300
अनूपशहर (बुलंदशहर)देसी (FAQ)440048004600
बाराबंकीदेसी (FAQ)312032203170
बरेलीलोकल (Non-FAQ)305031003075
भिनगा (श्रावस्‍ती)टमाटर (FAQ)420046504400
चुटमलपुर (सहारनपुर)हाइब्रिड (FAQ)210023002200
एटाहाइब्रिड (FAQ)300035003300
फिरोजाबादहाइब्रिड (FAQ)357038503730
गड़ौरा (महराजगंज)हाइब्रिड (FAQ)300032003100
जालौन (उरई)देसी (FAQ)490054005200
खलीलाबाद (संत कबीर नगर)हाइब्रिड (FAQ)140015001450
कोपागंज (मऊ)हाइब्रिड (FAQ)150017001600
मोंठ (झांसी)हाइब्रिड (FAQ)400041004050
ओरई (जालौन)हाइब्रिड (FAQ)420047504500
सहियापुर (सिद्धार्थनगर)हाइब्रिड (FAQ)150016801600
सहारनपुरहाइब्रिड (FAQ)420046004400
वाराणसी (F&V)हाइब्रिड (FAQ)337535153450
वज़ीरगंज (बदायूं)देसी (Non-FAQ)295030002975
सीतापुरहाइब्रिड (FAQ)210030503000

उत्तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर की कीमतें 1000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर और 5400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहीं. देसी किस्मों की तुलना में हाइब्रिड किस्मों की कीमतें ज्‍यादा रही. वहीं, मंडियाें में मॉडल कीमतें भी अच्‍छी रहीं. 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बड़वानीलोकल (Non-FAQ)150015001500
भोपालअन्य (FAQ)100030002000
देवासअन्य (FAQ)240032002800
इंदौरअन्य (FAQ)160048002800
जावरा (रतलाम)लोकल (FAQ)300050003600
पेटलावद (झाबुआ)हाइब्रिड (FAQ)150022001997
पिपरिया (होशंगाबाद)लोकल (FAQ)180050003200
सागरदेसी (FAQ)200035003000
सांवेर (खंडवा)देसी (FAQ)380045004000
सीहोरदेसी (Non-FAQ)100020001500
सेंधवा (बड़वानी)हाइब्रिड (Non-FAQ)40012001000
टिमरनी (हरदा)देसी (Non-FAQ)400040004000

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में भी टमाटर की कीमतों में आज 30 जुलाई को भारी अंतर दिखा. कहीं न्‍यूनतम कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल तो कहीं 3800 रुपये प्रति क्विंटल रही. खासकर सेंधवा और सीहोर जैसी जगहों पर कीमतें बहुत कम रही, जबकि पिपरिया, जावरा और टिमरनी में अच्‍छे दाम थे. 

राजस्‍थान की मंडियों में टमाटर का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आबू रोड (सिरोही)अन्य (FAQ)297530253000
अजमेरअन्य (FAQ)180036002700
अलवरअन्य (FAQ)320040003600
बस्सी (जयपुर ग्रामीण)अन्य (Non-FAQ)500054005200
बयाना (भरतपुर)अन्य (FAQ)200020002000
बीकानेरअन्य (FAQ)240026002500
चूरूहाइब्रिड (Non-FAQ)260029002800
गोलूवाला (हनुमानगढ़)देसी (FAQ)300040004000
जयपुरअन्य (FAQ)440048004600
जोधपुरअन्य (FAQ)300050004000
कोटाअन्य (FAQ)200060004000
राजसमंदलोकल (FAQ)250030002750
सीकरदेसी (FAQ)180028002300
श्रीगंगानगरअन्य (FAQ)380042004000
सूरतगढ़ (गंगानगर)देसी (FAQ)350042004100
उदयपुरअन्य (FAQ)200050003500

MORE NEWS

Read more!