MP में किसानों को रुला रही लहसुन, 1100-1200 तक पहुंची कीमत, यहां मिल रहा 43 हजार का भाव

MP में किसानों को रुला रही लहसुन, 1100-1200 तक पहुंची कीमत, यहां मिल रहा 43 हजार का भाव

एमपी में कहीं-कहीं मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें 1100 से 1200 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक पहुंच गई हैं. वहीं कुछ मंडियों में अधि‍कतम कीमतें 5200 रुपये से 8725 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. हालांकि, मंदसौर की पिपलिया मंंडी में कीमत 43 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई, जोकि आश्‍चर्यजनक है.

Advertisement
MP में किसानों को रुला रही लहसुन, 1100-1200 तक पहुंची कीमत, यहां मिल रहा 43 हजार का भावलहसुन का मंडी भाव

इन दिनों मध्‍य प्रदेश में लहसुन ने किसानों को रुलाकर रखा हुआ है, क्‍याेंकि थोक मंडियों में दाम बहुत ही नीचे चले गए हैं. किसानों ने महंगे भाव के बीज लेकर फसल बोई थी,‍ जि‍ससे खेती की लागत बढ़ गई. लेकिन, अब कीमतें औंधे मुंह गिर गई हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई अन्‍य राज्‍यों में मध्‍य प्रदेश के मुकाबले काफी बेहतर दाम मिल रहे हैं. एमपी में कहीं-कहीं मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें 1100 से 1200 रुपये प्रत‍ि क्विंटल तक पहुंच गई हैं. वहीं कुछ मंडियों में अधि‍कतम कीमतें 5200 रुपये से 8725 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रही है. हालांकि, मंदसौर की पिपलिया मंंडी में कीमत 43 हजार रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गई, जोकि आश्‍चर्यजनक है. वहीं, केरल में लहसुन का अच्‍छा भाव मिल रहा है, जहां एक मंडी में कीमतें 12 हजार से 14 हजार के बीच मिल रही है. जानिए एमएपी समेत अन्‍य राज्‍यों में लहसुन क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

 मंडी  वैरायटी  न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)   अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)  औसत कीमत (रु./क्विंटल)
शाजापुर NA 4977 6790 6790
पिपलिया, मंदसौर NA 4000 43000 43000
गौतमपुरा, इंदौर NA 1200 5550 5550
इंदौर NA 1100 6300 5500
मंदसौर NA 2900 6280 6280
जावरा, रतलाम NA 7200 7400 7400
सैलाना, रतलाम औसत 5200 5200 5200
शुजालपुर, शाजापुर देशी 2850 7351 6000
दलौदा, मंदसौर NA 4211 8601 6600
रतलाम देशी 5000 8725 8725

देश की अन्‍य मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

 मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
नारनौल, हरियाणा NA 8000 8000 8000
अंगमाली, केरल औसत 12000 14000 13000
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश औसत 11000 12000 12000
 
गुलावठी, उत्‍तर प्रदेश देशी 8000 8200 8100
मन्नारगुडी- 2, तमिलनाडु औसत 10000 12000 12000
तिरुप्पुर दक्ष‍िण, तमिलनाडु औसत 10000 12000 12000
खैर, यूपी NA 7000 7500 7200
कैराना, यूपी NA 5900 6000 5950
विकास नगर, उत्‍तराखंड अन्‍य 4000 8000 8000
हरिद्वार यूनियन, उत्‍तराखंड औसत 5500 8000 6500

एमएपी में क्‍यों कम हुई कीमतें?

लहसुन के सबसे बड़े उत्‍पादक राज्‍य मध्‍य प्रदेश में इस बार किसानों ने जमकर लहसुन की बुवाई की, जिससे रकबा लगभग दोगुना हो गया. ऐसे में बाजार में आवक बंपर बनी हुई है. यही वजह है कि एक साथ बड़ी मात्रा में लहसुन की खेप पहुंचने से इसके दाम काफी गिर गए है. वहीं, ज्‍यादातर किसानों ने पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखते हुए महंगे दाम पर बीज खरीदकर बुवाई की कि उन्‍हें तगड़ा दाम मिलेगा. लेकि‍न रकबा डबल होने और बंपर उत्‍पादन के चलते सब उलट हो गया और अब किसानों को कम कीमत पर उपज बेचनी पड़ रही है. वहीं, कई व्‍यापारियों और संगठनों ने किसानों से अपील की है कि वे अभी मंडी में फसल बेचने के लिए न पहुंचे. आने वाले समय में जब दाम थोड़ा ऊपर पहुंचेंगे तो ही बेचे, इससे वे नुकसान से बच सकेंगे.

POST A COMMENT