Tomato Price: महाराष्‍ट्र और यूपी में टमाटर की अच्‍छी आवक, जानिए थोक मंडियों में कितना है भाव

Tomato Price: महाराष्‍ट्र और यूपी में टमाटर की अच्‍छी आवक, जानिए थोक मंडियों में कितना है भाव

मॉनसून सीजन में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कई मंडियों में पिछले साल से दाम कम हैं. महाराष्ट्र, उत्‍तर प्रदेश की थोक मंडियों में टमाटर की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल और इससे ज्‍यादा देखी जा रही है. देखें ताजा भाव...

Sabji Mandi tomato pricesSabji Mandi tomato prices
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 7:21 PM IST

मॉनसून सीजन की शुरुआत के साथ ही सब्जियों की कीमतें बढ़ने लगती है. ऐसा ही कुछ इस बार टमाटर की कीमतों के साथ भी हुआ, लेकिन ज्‍यादातर मंडियों में दाम पिछले साल के मुकाबले कम बताए जा रहे हैं. बहरहाल थोक मंडियों में कीमतें बढ़ने से किसानों की बढ़‍िया आय हो रही है. किसानों काे 20 से 30 रुपये प्रति क्विंटल या इससे ज्‍यादा का भाव मिल रहा है. ऐसे में आज जानिए महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश की थोक मंडियों में टमाटर की कीमतें क्‍या हैं...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में टमाटर का भाव

  • जलगांव की भुसावल मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 2000 रुपये, अधिकतम कीमत 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये दर्ज की गई.
  • नागपुर की कलमेश्वर मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 2605 रुपये, अधिकतम कीमत 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2830 रुपये दर्ज की गई.
  • कोल्हापुर मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 500 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये दर्ज की गई.
  • शोलापुर की मंगल वेधा मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 200 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 1200 रुपये दर्ज की गई.
  • रायगढ़ की पनवेल मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2750 रुपये दर्ज की गई.
  • सातारा की पाटन मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 1500 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1750 रुपये दर्ज की गई.
  • पुणे की पुणे (पिंपरी) मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 1500 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1750 रुपये दर्ज की गई.
  • अहमदनगर की रहाता मंडी में लोकल ग्रेड के टमाटर की न्यूनतम कीमत 500 रुपये, अधिकतम कीमत 1000 रुपये और मॉडल कीमत 750 रुपये दर्ज की गई.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में टमाटर का भाव

  • आगरा की अचनेरा मंडी में देसी किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 3350 रुपये, अधिकतम कीमत 3450 रुपये और मॉडल कीमत 3400 रुपये दर्ज की गई.
  • अलीगढ़ मंडी में हाइब्रिड किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 3640 रुपये, अधिकतम कीमत 3760 रुपये और मॉडल कीमत 3700 रुपये दर्ज की गई.
  • बहराइच मंडी में हाइब्रिड किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 3350 रुपये, अधिकतम कीमत 3650 रुपये और मॉडल कीमत 3500 रुपये दर्ज की गई।
  • चंदौली की चंदोली मंडी में हाइब्रिड किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 3625 रुपये, अधिकतम कीमत 3725 रुपये और मॉडल कीमत 3675 रुपये दर्ज की गई।
  • अमरोहा की हसनपुर मंडी में देसी किस्म के Non-FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 1810 रुपये, अधिकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1850 रुपये दर्ज की गई.
  • आगरा की जगनैर मंडी में देसी किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 2400 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 2450 रुपये दर्ज की गई.
  • मथुरा की कोसीकलां मंडी में देसी किस्म के FAQ टमाटर की न्यूनतम कीमत 1400 रुपये, अधिकतम कीमत 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!