Onion Price: प्याज की कीमत में एक बार फिर लगी आग, 44080 रुपये पहुंचा भाव

Onion Price: प्याज की कीमत में एक बार फिर लगी आग, 44080 रुपये पहुंचा भाव

कुछ जगहों पर किसानों को प्याज की उपज के लिए 100 रुपये से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा था. वहीं, उस समय भी प्याज का खुदरा भाव महंगा था. ऐसे में उपभोक्ता ज्यादा कीमत चुकाता रहा, लेकिन फिर भी किसानों को सही कीमत नहीं मिली. अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिली है.

Onion PriceOnion Price
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Feb 24, 2025,
  • Updated Feb 24, 2025, 5:47 PM IST

पिछले कई हफ्तों से देशभर के थोक बाजारों में प्याज के दाम काफी कम चल रहे थे, लेकिन हाल ही में कई राज्यों में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. कीमतों के पटरी पर आने से किसानों के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है. ज्यादातर मंडियों में किसानों को 15 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिल रहा है. पहले यह भी देखा गया था कि कुछ जगहों पर किसानों को उपज के लिए 100 रुपये से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा था.

वहीं, उस समय भी प्याज का खुदरा भाव महंगा था. ऐसे में उपभोक्ता ज्यादा कीमत चुकाता रहा, लेकिन फिर भी किसानों को सही कीमत नहीं मिली. अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों को राहत मिली है. आपको बता दें पोथेनकोडे मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 44080 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

बिहार की मंडी में प्याज की कीमत

मंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल प्राइस
जहाझारपुर340036003500
जयनगर300034003200
जमुई260027002700
ताजपुर340035003500
कोचस220024002300

गुजरात मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भावमॉडल प्राइस
अहमदाबाद170025002300
आनंद200030002500
अंकलेश्वर190029002200
भुज200030002500
बिलिमोरा200030002500
दाहोद200028002500
धोराजी60022551955
जामनगर45026751563
जेतपुर60523801855
सूरत120033002250

केरल मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
पलायम310032003100
पम्पाडी350045004000
पट्टाम्बि360040003800
पेरिन्तल्मन्न230039003400
पेरामबरा350038003600
पोथेनकोडे440004408044040

MORE NEWS

Read more!