आंध्र CM ने लाल मिर्च खरीद के लिए MIS लागू करने की उठाई मांग, शिवराज ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्‍क

आंध्र CM ने लाल मिर्च खरीद के लिए MIS लागू करने की उठाई मांग, शिवराज ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्‍क

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को उठाते हुए केंद्र सरकार से फसल खरीद पर लिम‍िट को लेकर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की. उन्‍होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वर्चुअल बैठक में यह मुद्दा उठाया, जिसपर चौहान ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि वे आंध्र के किसानों की हर संभव मदद करेंगे.

Advertisement
आंध्र CM ने लाल मिर्च खरीद के लिए MIS लागू करने की उठाई मांग, शिवराज ने अफसरों को दे दिया बड़ा टास्‍कआंध्र सीएम ने शिवराज सिंह चौहान संग की वर्चुअल बैठक

Andhra Pradesh Chilli Procurement: आंध्र प्रदेश में लाल मिर्च का भाव गिरने से किसान चिंतित हैं. इसलिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को किसानों की समस्याओं को उठाते हुए केंद्र सरकार से फसल खरीद पर लिम‍िट को लेकर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की है. उन्‍होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वर्चुअल बैठक में यह मुद्दा उठाया, जिसपर चौहान ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि वे आंध्र के किसानों की हर संभव मदद करेंगे. उन्‍होंने अफसरों को इसका समाधान करने के निर्देश भी दिए. मीटि‍ंग के बाद नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश में मिर्च किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं. इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.

25 प्रतिशत खरीद की लिमिट हटाने की मांग 

नायडू ने कहा कि वह वाणिज्य मंत्रालय के सामने मिर्च किसानों के मुद्दे उठाने के लिए आए हैं. इस साल, मिर्च किसान कम कीमत के कारण परेशान हैं, उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. सीएम चंद्रबाबू ने कहा कि केंद्र की ओर से मिर्च खरीद को लेकर कुछ प्रतिबंध है. केंद्र ने 25 प्रतिशत खरीद की लिमिट सेट की हुई है, जिसे बदलने का आग्रह किया है. मैंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के माध्यम से तुरंत हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.

नायडू बोले- 10 प्रत‍िशत से ज्‍यादा दाम गिरे

बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) तब लागू की जाती है, जब क‍िसी वस्‍तु के बाजार मूल्य में पिछले साल के औसत मूल्य की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट आती है. नायडू ने कहा कि बाजार मूल्य में इससे भी ज्‍यादा गिरावट आई है, इसलिए MIS लागू कर केंद्र मदद करे.

शिवराज ने अफसरों को दिए निर्देश

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के मुद्दों को सुनकर तुरंत ही कृषि सचिव और अन्य अधिकारियों को इस मुद्दे का त्वरित समाधान निकालने के लिए कहा और अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा. चौहान ने नायडू को आश्वासन दिया कि आंध्र प्रदेश में लाल मिर्च की खेती करने वाले किसानों के हित के लिए जल्द ही उचित उपाय किए जाएंगे.

टमाटर किसानों के लिए भी मांगी मदद

चौहान ने अधिकारियों को लाल मिर्च के निर्यात को बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए भी कहा, ताकि‍ किसानों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ मिल सके. आंध्र प्रदेश ने टमाटर की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए भी केंद्र सरकार से मदद मांगी, जिसपर चौहान ने जवाब दिया कि कृषि मंत्रालय की योजनाओं के तहत किसानों के लिए परिवहन लागत को उनके लाभ के लिए कवर किया जाएगा यानी ट्रांसपोर्ट का खर्च अब सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री नायडू ने मुद्दों को संबोधित करने और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया. (एएनआई)

POST A COMMENT