Wheat Price: महाराष्‍ट्र के सांगली में रहा ऊंचा रहा गेहूं का भाव, जानें MP-UP की मंडियों में कैसा है हाल

Wheat Price: महाराष्‍ट्र के सांगली में रहा ऊंचा रहा गेहूं का भाव, जानें MP-UP की मंडियों में कैसा है हाल

Wheat Mandi Rate: मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. एमपी के नीमच, गुना, अशोकनगर में FAQ गेहूं 3000 रु./क्विंटल से ऊपर बिका. यूपी में दड़ा गेहूं की कीमतें सामान्य रहीं, लेकिन अधिकतर जगहों पर एमएसपी से ऊपर दाम मिला. जानिए अन्‍य मंडियों में कीमतों का हाल...

Wheat mandi PriceWheat mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Jul 29, 2025,
  • Updated Jul 29, 2025, 6:00 PM IST

देश में कई राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र की मंडि‍याें में किसान गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में किसानों को दाम भी बढ़‍िया मिल रहे हैं. वहीं, कहीं-कहीं गुजरात और महाराष्‍ट्र में भी दाम ऊंचे देखने को मिल रहे हैं. 29 जुलाई 2025 को मध्‍य प्रदेश में गेहूं की अध‍िकतम कीमत 3100 रुपये पार कर गई तो वहीं, उत्‍तर प्रदेश में भी ज्‍यादातर जगहों पर दाम एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से ज्‍यादा देखने को मिला. जानिए महाराष्‍ट्र, गुजरात और अन्‍य मंडियों का हाल... 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों गेहूं का मंडी भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
नीमचगेहूं (FAQ)282431503150
गुनागेहूं (FAQ)270031103110
अशोकनगरगेहूं (FAQ)305530703070
अशोकनगरशरबती (FAQ)303530613061
इंदौरMill Quality (FAQ)253029052841
मंदसौरगेहूं (Non-FAQ)266529012680
सेंधवा, बड़वानीगेहूं (FAQ)270029002900
शाजापुरगेहूं (FAQ)253929072650
धारमिल क्‍वालिटी (FAQ)217225002301
सिमरिया, पन्ना गेहूं (FAQ)231925252525
बैतूलमिल क्‍वालिटी (FAQ)235026572657
बिछिया, मंडलामिल क्‍वालिटी (Non-FAQ)230023002300
बुढार, शहडोलमिल क्‍वालिटी (Non-FAQ)230023002300

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की कीमतें में स्थिर रहीं, जहां शरबती और मिल क्वालिटी गेहूं को ऊंचे दाम मिल रहे हैं. नीमच, गुना और अशोकनगर में FAQ ग्रेड गेहूं की कीमतें 3000 रुपये से ऊपर पहुंच गई हैं.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
उझानी (बदायूं)दड़ा (FAQ)250025502530
विशालपुर (पीलीभीत)दड़ा (FAQ)250025402520
शाहगंज (जौनपुर)दड़ा (FAQ)252025602540
पूरनपुर (पीलीभीत)दड़ा (Non-FAQ)238024552415
नानपारा (बहराइच)दड़ा (FAQ)240024302425
लखीमपुरदड़ा (Non-FAQ)226024502340
घिरौर (मैनपुरी)दड़ा (FAQ)243526352535
डंकौर (गौतम बुद्ध नगर)दड़ा (FAQ)245526152550
अछल्दा (औरैया)दड़ा (FAQ)242026202520
औरैयादड़ा (FAQ)248025502520

यूपी की मंडियों में दड़ा गेहूं की कीमतें सामान्य बनी हुई हैं, अधिकांश जगहों पर मॉडल रेट 2500 रुपये के आसपास है. घिरौर (मैनपुरी) में अध‍िकतम भाव 2635 रु./क्विंटल रहा, जबकि लखीमपुर में Non-FAQ वैरायटी का न्यूनतम रेट 2260 रु. रहा.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
देवला (नासिक)महाराष्ट्र 2189 (FAQ)259529002900
गंगापुर (छत्रपति संभाजीनगर)अन्य (FAQ)267627102690
मालेगांव (नासिक)अन्य (FAQ)260028222676
मूर्तिज़ापुर (अकोला)अन्य (FAQ)257527102645
नेवासे (अहमदनगर)महाराष्ट्र 2189 (FAQ)255025502550
पैठण (छत्रपति संभाजीनगर)बंसी (FAQ)262527302700
पालघर (ठाणे)अन्य (FAQ)340034003400
सांगलीअन्य (FAQ)350045004000
तुलजापुर (धाराशिव)अन्य (FAQ)245026002500

महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं की कीमतों में भारी अंतर देखा गया, सांगली में अधिकतम भाव 4500 रु./क्विंटल तक पहुंच गया. राज्‍य में पालघर और सांगली में सबसे ऊंचे दाम मिले, जबकि तुलजापुर और नेवासे में भाव कम रहे.

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
हिम्मतनगर (सबरकांठा)सोनालिका (FAQ)270028052750
जाम जोधपुर (जामनगर)लोक-1 (FAQ)230027602575
जम्बूसर (भरूच)अन्य (FAQ)280032003000
जामनगरअन्य (FAQ)250026852625
वेरावल (गिर सोमनाथ)मध्यम फाइन (FAQ)223526452540
दाहोद147 एवरेज (FAQ)280028502825
दाहोदलोकवन (FAQ)285029002875
दाहोदगेहूं (FAQ)276027752770
भेसण (जूनागढ़)अन्य (FAQ)200028502550
भावनगर (देवभूमि द्वारका)अन्य (Non-FAQ)220024002300

गुजरात की मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतों में काफी अंतर देखने को मिला, जम्बूसर में मॉडल कीमत 3000 रु./क्विंटल रही, जबकि देवभूमि द्वारका में सबसे मॉडल रेट 2300 रु./क्विंटल रही. वहीं, दाहोद में लोकवन और 147 एवरेज वैरायटी को ऊंचे दाम मिले, वहीं भेसण और जाम जोधपुर में मध्यम स्तर के भाव दर्ज हुए.

MORE NEWS

Read more!