1 May Onion Price: प्‍याज की कीमत बढ़ने के कोई आसार नहीं, तीन राज्‍यों की मंडियों में ऐसा है हाल

1 May Onion Price: प्‍याज की कीमत बढ़ने के कोई आसार नहीं, तीन राज्‍यों की मंडियों में ऐसा है हाल

महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं, जिससे किसानों को लागत निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 01, 2025,
  • Updated May 01, 2025, 5:43 PM IST

देश में बंपर पैदावार और थोक मंडियों में ज्‍यादा आवक के कारण प्‍याज की कीमतें अब ऊपर नहीं उठ रही है. महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं, जिससे किसानों को लागत निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मॉडल कीमतें भी 5 से 10 रुपये प्र‍ति किलोग्राम के बीच चल रही हैं. ऐसे में किसानों को मंडी तक उपज ट्रांसपोर्ट कर लाने में ये सोचना पड़ रहा है कि कहीं ट्रांसपोर्ट के किराए से भी कम दाम न मि‍ले. जानिए विभि‍न्‍न राज्‍यों की मंडियों में 

1 मई को गुजरात की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चीमनभाई पटेल मार्केट, अहमदाबाद6001000900
चीमनभाई पटेल मार्केट, अहमदाबाद (नास‍िक वैरायटी)90015001300
अंकलेश्‍वर7001300900
बिलीमोरा100016001200
जेतुर155905605
महुवा, भावनगर2501000625
मेहसाणा30013001050
पादरा, बड़ौदा100015001250
राजकोट2501225875
सूरत50020001250

1 मई को गुजरात की जेतुर मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 155 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में सूरत की मंडी आगे रही, यहां 2000 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. हालांकि सभी मंडि‍यों में मॉडल कीमतें 600 रुपये से 1300 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही. जिस भाव पर सबसे ज्‍यादा खरीद होती है, उसे मॉडल कीमत कहा जाता है.

1 मई को मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट500500500
बड़वानी100010001000
भोपाल82510001000
देवरी600600600
खंडवा700700700
रतलाम241271271
सबलगढ़6001100800
सारंगपुर3261200385
शाजापुर201912912
शाजापुर300864864

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की सबसे कम कीमत शाजापुर मंडी में दर्ज की गई, यहां न्‍यूनतम भाव 201 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबिक सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम भाव सारंगपुर मंडी में 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 

1 मई को महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
छत्रपति संंभाजी नगर3001100700
धाराशिव100013001150
कामठी150025002000
पुणे (प‍िंंपरी)120014001300
वई, सतारा 80014001400

प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में भी प्‍याज कीमतें कुछ खास नहीं हैं. यहां छत्रपति संभाजी नगर मंडी में न्‍यूनतम कीमत 300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. जबकि‍ सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम कीमत कामठी मंंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.

MORE NEWS

Read more!