30 April Garlic Price: लहसुन के दाम से किसान नाखुश, जानिए तीन राज्‍यों में क‍ितनी हैं कीमतें

30 April Garlic Price: लहसुन के दाम से किसान नाखुश, जानिए तीन राज्‍यों में क‍ितनी हैं कीमतें

मध्‍य प्रदेश के लहसुन किसान उपज का भाव गिरने से काफी निराश हैं, क्‍योंकि वर्तमान भाव पर फसल बेचने पर लागत भी नहीं निकल रही है. कुछ एक मंडी में ही कीमत इतनी है कि सिर्फ लागत निकल पा रही है. वहीं, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में भी कीमतों में ऐसा कोई खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है.

Advertisement
Garlic Price: लहसुन के दाम से किसान नाखुश, जानिए तीन राज्‍यों में क‍ितनी हैं कीमतेंलहसुन का मंडी भाव

बीते साल देश के किसानों ने अच्‍छी कीमत मिलने की उम्‍मीद में महंगे दाम पर लहसुन के बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन अब बंपर उत्‍पादन के चलते उचित दाम न मिलने से उनमें निराशा है. ऐसा खासकर मध्‍य प्रदेश के लहसुन किसानों के साथ हुआ है. वे उपज का भाव गिरने से काफी निराश हैं, क्‍योंकि वर्तमान भाव पर फसल बेचने पर लागत भी नहीं निकल रही है. कुछ एक मंडी में ही कीमत इतनी है कि सिर्फ लागत निकल पा रही है. वहीं, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में भी कीमतों में ऐसा कोई खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. जानिए तीनों राज्‍यों की म‍ंडियों में कितनी आवक दर्ज की गई और क्‍या भाव चल रहा है…

30 अप्रैल को MP की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
भोपाल 1200 9000 3500
देवरी, सागर 4500 5000 5000
जावरा, रतलाम 3571 3768  3768 
नीमच 4016 4862 4862
पेटलावद फल सब्‍जी मंडी  3500 4500 4038
पिपरिया 5000 9000 6500

मध्‍य प्रदेश में भोपाल की मंडी में लहसुन की सबसे कम न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जबकि‍ अध‍िकतम कीमत भी इसी मंडी में ही दर्ज की गई, जो 9000 रुपये प्रति क्विंटल रही. हालांकि, यहां ज्‍यादातर किसानों से 3500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से ही लहसुन की खरीद हुई. एमपी की मंंडि‍यों में 89.85 टन लहसुन की आवक दर्ज की गई.

30 अप्रैल को महाराष्‍ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चंद्रपुर 6500 9500 9000
कल्‍याण, ठाणे 4000 10000 7000
पुणे 4000 11000 7500
राहाता 4000 6000 5000
श्रीरामपुर 4000 6000 5000

महाराष्‍ट्र की मंडि‍यों में कीमतें मध्‍य प्रदेश की मंडि‍यों से ज्‍यादा ही रही. हालांकि, फिर भी मॉडल कीमतें कुछ खास नहीं रहीं. ये 5 हजार से 9 हजार के बीच ही दर्ज की गई. वहीं आवक की बात करें तो एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, राज्‍यभर की मंडियों में 73.60  टन लहसुन की आवक हुई.

30 अप्रैल को यूपी की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा 6100 6300 6200
अकबरपुर 6400 6500 6450
बहराइच 5750 6000 5880
बलिया 6240 6320 6290
बलरामपुर 5700 5900 5800
एटा 4000 6000 5680 
गड़ौरा 4000 4200 4100
शिकारपुर 5400 5600 5500
उझनी 6400 6550 6500
बिसवां 5950 6100 6030

उक्‍त तीनों राज्‍यों में लहसुन की आवक देखें तो सबसे ज्‍यादा यूपी में ही आवक रही. यहां की सभी मंडियों में 340.5 टन आवक दर्ज की गई. लहसुन की मॉडल कीमत यहां भी कुछ खास नहीं चल रही है. किसानों को प्रति क्विंटल लहसुन के लिए 4100 से 6400 रुपये का ही भाव मिल रहा है.  

POST A COMMENT