Onion Price: महाराष्‍ट्र-मध्‍य प्रदेश की मंडियों में 1 रुपये किलो बिका प्‍याज, इतनी रही आवक

Onion Price: महाराष्‍ट्र-मध्‍य प्रदेश की मंडियों में 1 रुपये किलो बिका प्‍याज, इतनी रही आवक

Onion Mandi Rates: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज की भरपूर आवक रही, लेकिन दाम बेहद गिर गए. कई जगह किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल यानी 1 रुपये किलो के भाव पर प्याज बेचना पड़ा. लासलगांव, पुणे, अहमदनगर और इंदौर मंडियों में भी कीमतें लागत से नीचे रहीं.

onion priceonion price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 7:12 PM IST

प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍यों महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों में आज उपज की आवक अच्‍छी रही. लेकिन, दाम काफी कम रहे, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है. वहीं, कई मंडियों में दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए यानी 1 रुपये किलो की दर से किसानों से प्‍याज खरीदा गया. एशिया की सबसे बड़ी प्‍याज मंडी में भी कीमतें कम रहीं. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध डेटा के मुताबिक, महाराष्‍ट्र की मंडियों में 17 सितंबर को 12,961 टन (लगभग 13 हजार टन) प्‍याज की आवक दर्ज की गई. मध्‍य प्रदेश की मंडियों में 5,661.63 टन (लगभग 5700 टन) प्‍याज की आवक हुई. जानें दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में प्‍याज की कीमतें…

महाराष्‍ट्र की मंडि‍यों में प्‍याज का भाव

  • नासिक की चांदवड मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 200 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1420 रुपये और मॉडल कीमत 1050 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • नासिक की देवला मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 200 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1385 रुपये और मॉडल कीमत 1100 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • नासिक की लासलगांव (विंचूर) मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 500 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1601 रुपये और मॉडल कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • सोलापुर की मंगल वेधा मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1400 रुपये और मॉडल कीमत 1100 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • अहमदनगर की पारनेर मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 150 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1800 रुपये और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • पुणे मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 300 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1600 रुपये और मॉडल कीमत 950 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • अहमदनगर की राहुरी मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1640 रुपये और मॉडल कीमत 870 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • धुले की शिरपुर मंडी में लाल वैरायटी प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 101 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1075 रुपये और मॉडल कीमत 800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • नासिक की येवला मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 200 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1450 रुपये और मॉडल कीमत 950 रुपये प्रति क्विंटल कीमत दर्ज की गई.
  • सांगली (फले, भाजीपुरा मार्केट) मंडी में लोकल ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 600 रुपये, अध‍िकतम कीमत 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1300 रुपये प्रति क्विंटल रही. 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

  • रतलाम की आलोट मंडी में FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 600 रुपये और मॉडल कीमत 600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • राजगढ़ की बायोरा मंडी में ऑर्गेनिक FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 920 रुपये और मॉडल कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • इंदौर की गौतमपुरा मंडी में FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 330 रुपये, अध‍िकतम कीमत 400 रुपये और मॉडल कीमत 400 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • इंदौर मंडी में Non-FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 217 रुपये, अध‍िकतम कीमत 896 रुपये और मॉडल कीमत 896 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • शाजापुर की कालापीपल मंडी में FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 131 रुपये, अध‍िकतम कीमत 903 रुपये और मॉडल कीमत 903 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • नीमच की मनासा मंडी में FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 701 रुपये और मॉडल कीमत 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • धार की मनावर (फल एवं सब्जी) मंडी में Non-FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 1067, अध‍िकतम कीमत 1267 और मॉडल कीमत 1167 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • इंदौर की सांवेर (फल एवं सब्जी) मंडी में Non-FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 500 रुपये, अध‍िकतम कीमत 650 रुपये और मॉडल कीमत 600 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • मंदसौर की शामगढ़ मंडी में FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 480 रुपये और मॉडल कीमत 100 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • शाजापुर की शुजालपुर मंडी में रेड FAQ ग्रेड प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये, अध‍िकतम कीमत 1107 रुपये और मॉडल कीमत 850 रुपये प्रति क्विंटल रही.

MORE NEWS

Read more!