Punjab: बाढ़ के बाद किसानों के लिए राहत की खबर, मंडियों में शुरू हुई धान की खरीद, RBI से मिले 15,000 करोड़

Punjab: बाढ़ के बाद किसानों के लिए राहत की खबर, मंडियों में शुरू हुई धान की खरीद, RBI से मिले 15,000 करोड़

पंजाब में भारी बाढ़ के कारण जान-माल का बहुत नुकसान हुआ. इसके अलावा सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है. कई इलाकों में 100 फीसदी फसल नष्ट हो गई है. हालांकि इन सबके बीच समय से 15 दिन पहले धान की खरीद शुरू हो गई है.

Advertisement
Punjab: बाढ़ के बाद किसानों के लिए राहत की खबर, मंडियों में शुरू हुई धान की खरीद, RBI से मिले 15,000 करोड़पंजाब में धान की खरीदी शुरू

ये साल पंजाब के लिए अच्छा नहीं गुजरात. मॉनसून की बारिश से पंजाब में भारी बाढ़ आई. इस बाढ़ से जान-माल के साथ पंजाब के किसानों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि अब किसानों के लिए राहत की खबर ये है कि पंजाब में धान की खरीदी शुरू हो गई है. इस पूरे मामले को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने बाढ़ प्रभावित मंडियों को लेकर सुविधाएं देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिन मंडियों में बाढ़ की अधिक समस्या है उन्हें लेकर दवाई और पानी की खासतौर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. 

धान खरीद के लिए 15,000 करोड़

पंजाब अपनी 1,822 मंडियों के साथ धान की खरीदी के लिए तैयारियां बना चुका है लेकिन चुनौतियां भी हैं. क्योंकि बाढ़ के बाद जमीन और फसल पूरी तरह या कुछ हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है. धान खरीद को समर्थन देने के लिए, राज्य ने पिछले हफ्ते पहले पखवाड़े के लिए RBI से 15,000 करोड़ रुपये का नगद लोन दिया जा चुका है, जबकि कुल 45,000 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस सीजन में अनुमानित 175 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लिए यह सीमा तय की गई है. पिछले साल भी धान की खरीदी का लक्ष्य 175 लाख मीट्रिक टन ही था.

17 फीसदी से कम नमी वाली फसलों की खरीद 

इंडिया टुडे से बात करते हुए अनाज मंडी में आढ़ती मुनीश ने बताया  कि खरीद प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है, लेकिन बारदाना बैग और अधिकारियों की घोषणा का अभी भी इंतजार है. सुबह से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आई है जिससे धान खरीदी गई है. उसमें नमी 18 फीसदी ज्यादा है और कुछ मामलों में फसल तैयार भी नहीं है. हम ज्यादा से ज्यादा 17 फीसदी नमी वाली फसल लेते हैं.
ये भी पढ़ें: कर्ज से परेशान होकर खेती से जुड़े इंद्रपाल, अब सालाना 30 लाख की कमाई, खेती में किए कई प्रयोग
इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस बार खरीद सामान्य प्रक्रिया से 15 दिन पहले हो रही है. बाढ़ ने किसानों और फसलों को प्रभावित किया है, पूरे पंजाब में 1.98 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बाढ़ से प्रभावित है जिससे पूरी प्रक्रिया प्रभावित हुई है. लेकिन मोहाली में अन्य जिलों की तुलना में इसका प्रभाव कम है.

पानी और दवा का भी इंतजाम

कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक की ओर से किया गया उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति के साथ तो निपटा ही जा रहा है, साथ में धान की फसल जो है उसकी कटाई के बाद मंडियों में आज से खरीद शुरू कर दी गई है. जिस कारण मंडियों में आई बाढ़ के बाद जो पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडियों में आने वाले किसानों को साफ पानी और मेडिसिन की सहूलियत दी जाएगी. इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में जूट के बोरे (वरदाने) का भी इंतजाम कर लिया गया है. 

किसानों की शिकायत 

16 सितंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. गुरुदासपुर में किसान दलबीर सिंह, हरदेव सिंह और बलबीर सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था, कि सरकार की ओर से 16 सितंबर से धान की खरीद शुरु करने के दावा किया जा रहा है, पर इसमें कोई सच्चाई दिखाई नहीं दे रही है. मंडियों का बड़ा बुरा हाल है और कोई भी सरकारी कर्मचारी अभी तक दाना मंडियों में नहीं पहुंचा. जबकि दाना मंडियो में गंदगी ,कचरा और कूड़ा जगह-जगह फैला हुआ है. इसके अलावा दीनानगर इलाके में बाढ़ की वजह से जो पानी की मार पड़ी है उससे हमारे इलाके में धान की फसले काली पड़ चुकी हैं, हम चाहते है के बाढ़ प्रभावित इलाकों को विशेष छूट देकर हमारी फसलें खरीदी जाये.
(फिरोजपुर से अक्षय कुमार, गुरुदासपुर से विश्वंभर बिट्टू और मोहाली से पवन सिंह, अमृतसर से अमित शर्मा का इनपुट)

ये भी पढ़ें:

POST A COMMENT