Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो होने के बाद कितना है प्याज का दाम, जानिए मंडी भाव

Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी जीरो होने के बाद कितना है प्याज का दाम, जानिए मंडी भाव

पहले प्याज पर 20% निर्यात शुल्क लागू था, साथ ही साथ एक न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) और 8 दिसंबर 2023 से 3 मई 2024 तक निर्यात प्रतिबंध भी लागू था. इसका उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करना और इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना था. हालांकि, अब सरकार ने यह 20% निर्यात शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा.

प्याज का मंडी भाव क्या है?प्याज का मंडी भाव क्या है?
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 23, 2025,
  • Updated Mar 23, 2025, 4:45 PM IST

भारत सरकार ने 1 अप्रैल से प्याज पर लगे 20% निर्यात शुल्क को समाप्त करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने इस फैसले से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है. इस निर्यात शुल्क का मुख्य उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करना था. इसके अलावा, इस निर्णय से प्याज के निर्यातकों और किसानों को बड़ा फायदा होने की संभावना जताई जा रही है.

निर्यात शुल्क और बदलाव

पहले प्याज पर 20% निर्यात शुल्क लागू था, साथ ही साथ एक न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) और 8 दिसंबर 2023 से 3 मई 2024 तक निर्यात प्रतिबंध भी लागू था. इसका उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करना और इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना था. हालांकि, अब सरकार ने यह 20% निर्यात शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा. इससे निर्यातकों और किसानों के लिए स्थितियां बेहतर होने की उम्मीद है.

निर्यात और कीमतों में उतार-चढ़ाव

भारत, जो प्याज का प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश है, ने वित्त वर्ष 2023-24 में 17.17 लाख मीट्रिक टन (LMT) प्याज का निर्यात किया, और 2024-25 में यह आंकड़ा 11.65 LMT तक पहुंचने का अनुमान है. प्याज के निर्यात में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. सितंबर 2024 में, जहां प्याज का मासिक निर्यात 0.72 LMT था, वहीं जनवरी 2025 तक यह बढ़कर 1.85 LMT हो गया. यह निर्यात शुल्क हटने के बाद बढ़ सकता है, जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: हाथी का बिरयानी पर संकट! इंसानों की घुसपैठ! मीडिया का `हिंसक-बिगड़ैल-आतंकी`... और आखिर विलेन कौन?

सरकार का उद्देश्य दोनों, यानी किसानों और उपभोक्ताओं के हितों का संतुलन बनाना है. सरकार किसान को उनकी उपज की उचित कीमत दिलाने की कोशिश करती है, साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि प्याज की कीमतें आम जनता के लिए असहनीय न हो.

प्याज की कीमतों में गिरावट

रबी सीजन की नई फसल के आने से प्याज के दाम में गिरावट आई है. हालांकि, मंडी में कीमतें पिछले साल की तुलना में अब भी ज्यादा हैं, लेकिन ऑल-इंडिया वेटेड एवरेज मॉडल में प्याज की कीमतों में 39% और रिटेल कीमतों में 10% की गिरावट देखी गई है. 

मंडी में प्याज की आवक बढ़ने से कीमतों में कमी आई है. खासतौर पर महाराष्ट्र की प्रमुख मंडियों जैसे लासलगांव और पिंपलगांव में प्याज की आवक बढ़ी है. 21 मार्च 2025 को लासलगांव में प्याज की मॉडल कीमत 1330 रुपये प्रति क्विंटल और पिंपलगांव में 1325 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: नकली बीज और कीटनाशक बेचने पर 3 साल की जेल, 5 लाख का जुर्माना, सरकार का बड़ा फैसला

इस साल प्याज का रिकॉर्ड उत्पादन

भारत में इस बार रबी प्याज का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर होने की उम्मीद है. कृषि और किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, इस साल रबी प्याज का उत्पादन 227 लाख मीट्रिक टन (LMT) होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 192 लाख मीट्रिक टन से 18% अधिक है. यह उत्पादन भारत की कुल प्याज आपूर्ति का 70-75% हिस्सा है. इस उत्पादन के साथ, अक्टूबर-नवंबर में खरीफ फसल आने तक बाजार में स्थिरता बनी रहेगी.

यह फैसला उस समय लिया गया है, जब पिछले साल अगस्त 2023 से देश को प्याज के कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमतों का सामना करना पड़ा था. अब रबी फसल के अच्छे उत्पादन से प्याज की कीमतों में स्थिरता और राहत की उम्मीद है.

महाराष्ट्र में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदनगर30017001300
अकोला60016001300
भुसावल100015001300
चंद्रपुर(गंजवाड़)120018001500
चांदवड72514161160
छत्रपति संभाजीनगर80016001200
कोल्हापुर60018001200
कोपरगांव100016511325
नागपुर100018001600
नासिक60016001350
नेवासा(घोड़ेगांव)50016001200
पिंपल40017751350
पिंपलगांव70014211275
पुणे(मांजरी)130022001700
पुणे(मोशी)3001400850
पुणे(पिंपरी)80018001300
राहुरी(वम्बोरी)20017001300
संगमनेर4001475938
सांगली50019001200
सोलापुर20019001150

MORE NEWS

Read more!