Mango Price: आम की कीमतों में बड़ी गिरावट! खरीदारों को राहत, लेकिन किसान परेशान

Mango Price: आम की कीमतों में बड़ी गिरावट! खरीदारों को राहत, लेकिन किसान परेशान

इस साल आम की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से मंडियों में आम की आवक में वृद्धि है. जयपुर, दिल्ली और रांची जैसे शहरों में दशहरी, लंगड़ा और अन्य किस्में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है. हालांकि, कम कीमतों के कारण कुछ किसानों को नुकसान हुआ है और व्यापारी भी परेशान हैं.

Big drop in mango pricesBig drop in mango prices
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 18, 2025,
  • Updated Jun 18, 2025, 5:02 PM IST

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही ‘फलों का राजा’ आम बाजारों में खूब दिखाई देने लगा है. सीजन की शुरुआत में जहां आम की कीमतें बहुत ज़्यादा थीं, वहीं अब भारी मात्रा में आम आने के कारण इसके दाम तेजी से गिरने लगे हैं. यह खबर आम खाने वालों के लिए तो अच्छी है, लेकिन किसानों और व्यापारियों के लिए चिंता की बात बन गई है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े आम उत्पादक राज्यों में इस बार आम की भरपूर पैदावार हुई है.

इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी मंडियों में आम की मशहूर किस्मों की सप्लाई काफी बढ़ गई है. इस वजह से आम के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं.

बढ़ती आवक से गिरे दाम

राजस्थान की नागौर और अजमेर मंडियों में दशहरी आम 40-50 रुपये प्रति किलो, लंगड़ा 60-70 रुपये किलो, और बादामी 90-100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. हालांकि, खुदरा बाजारों में कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं, लेकिन थोक व्यापारी घाटे में हैं. व्यापारियों का कहना है कि अगर इसी तरह आम की आवक बढ़ती रही, तो आने वाले दिनों में दाम और कम हो सकते हैं.

18 जून को महाराष्ट्र की मंडियों में आम का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अकलुज200030002500
अमरावती320042003700
भुसावल400045004200
छत्रपति संभाजीनगर250055004000
मुंबई80002500016500
नागपुर200032002900
नासिक300060004000

आम की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं को तो राहत मिली है, लेकिन किसानों को नुकसान हो रहा है. कई इलाकों में आम का थोक भाव 30-35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

18 जून को राजस्थान की मंडियों में आम का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अजमेर200046003300
जयपुर200050003500
जोधपुर200045003250
श्रीगंगानगर400044004200
उदयपुर200040003000

आम की अच्छी पैदावार के बावजूद कीमतों में गिरावट के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई किसानों की आजीविका बागवानी पर निर्भर है, लेकिन कीमतों में गिरावट उनके लिए परेशानी का सबब बन गई है.

18 जून को उत्तर प्रदेश की मंडियों में आम का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अलीगढ़326034003350
इलाहाबाद320033003270
अतरौली190020001950
बाराबंकी245025502500
बुलंद शहर440046504525
छिबरामऊ260028002700
फर्रुखाबाद230025002350
गाजीपुर380040003920

मौसम का भी आम के उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है. मौसम में बदलाव और बागों के पुराने होने से फसल भी प्रभावित हुई है. आम की आवक अधिक होने से आम के खराब होने की समस्या भी बढ़ रही है. पिछले साल के मुकाबले कीमतें काफी कम हैं.

ये भी पढ़ें: 

Early monsoon : मॉनसून की 16-साल बाद रिकॉर्डतोड़ एंट्री, इसमें छिपे हैं खेती किसानी के बड़े मायने
20 साल की शुभावरी ने 15 एकड़ में उगाए 7 खास वैरायटी के ऑर्गेनिक आम, विदेशों तक होती है सप्लाई

MORE NEWS

Read more!