Onion Price: 7 मई को गुजरात मंडी में 175 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत भी नहीं निकाल पाए किसान

Onion Price: 7 मई को गुजरात मंडी में 175 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत भी नहीं निकाल पाए किसान

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्याज मात्र 175 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका, जो किसानों की उत्पादन लागत से भी कम है. इतनी कम कीमत मिलने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. किसानों का कहना है कि खाद, बीज, सिंचाई और परिवहन जैसे खर्चों को मिलाकर प्याज उत्पादन की लागत करीब 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल आती है.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 8:20 PM IST

7 मई को गुजरात की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्याज मात्र 175 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका, जो किसानों की उत्पादन लागत से भी कम है. इतनी कम कीमत मिलने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. किसानों का कहना है कि खाद, बीज, सिंचाई और परिवहन जैसे खर्चों को मिलाकर प्याज उत्पादन की लागत करीब 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल आती है. ऐसे में 175 रुपये में प्याज बेचना, उनकी मेहनत और लागत दोनों का अपमान है. सरकार से किसानों की मांग है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या अन्य राहत योजनाओं पर तुरंत ध्यान दें.

7 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट180022002000
जयनगर230025002400
जमुई130014001400
मुरलीगंज220025002250
ताजपुर160017001700

7 मई को बिहार के जमुई मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1300 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: अब सारे धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन बंद...राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों किया ऐलान?

7 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद6001000900
नासिक100014001300
खंभात150018001800
मोरबी50015001000
नाडियाड180024502000
पडरा150017001600
राजकोट1751050750

7 मई को गुजरात की राजकोट मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 175 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में नाडियाड की मंडी आगे रही, यहां 2450 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: तकनीकी सुविधाएं नदारद, मुनाफे का भी अभाव...आखिर किसान क्यों करें बटन मशरूम की खेती

7 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बबैन6801130850
बल्लभगढ़80012001000
बरवाला90011001000
बरवाला (हिसार)800900900
भिवानी224025062401

7 मई को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 680 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो भिवानी मंडी में 2506 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

MORE NEWS

Read more!