बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना, दक्षिण में जारी रहेगा बारिश का दौर, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना, दक्षिण में जारी रहेगा बारिश का दौर, पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट

भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में के भी कई जिलों में मौसम विभाग ने हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है.

दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर (सांकेतिक तस्वीर)दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 18, 2024,
  • Updated Oct 18, 2024, 7:42 AM IST

देश के कुछ हिस्सों में जहां हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में के भी कई जिलों में मौसम विभाग ने हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी (भारत मौसम विभाग) ने कहा है कि ओडिशा के भी कुछ हिस्सों में  22-23 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है. 

इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधि होने की संभावना नहीं है. मौसम साफ रहेगा. 22 अक्टूबर के आस-पास मध्य बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा में बारिश होगी.  18 अक्टूबर को लेकर जारी किए गए अपने मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि आज तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.  इसके अलावा आज झारखंड की राजधानी रांची में सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई. साथ ही हल्का धुंध भी देखा गया. 

ये भी पढ़ेंः दीवाली से पहले ही खराब होने लगी दिल्ली एनसीआर की हवा, कई इलाकों का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा 

एमपी-झारखंड में बढ़ेगी ठंड

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र और कमजोर पड़ गया है और गुरुवार सुबह पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर गया है. इससे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. इधर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है. संभावना जताई जा रही है कि यहां 20 अक्टूबर से ठंड का असर बढ़ सकता है. इधर झारखंड में रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा है कि 21 अक्टूबर से ठंड यहां पर दस्तक दे सकती है. 

ये भी पढ़ेंः क्या है ग्रो बैग्स तकनीक और इसमें कैसे उगाते हैं सब्जियां, जानिए

इन स्थानों पर हुई बारिश

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश की बात करें तो स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

 

MORE NEWS

Read more!