देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों की हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है. गुरुवार को दिल्ली के विवेक विहार, शादीपुर और पटपड़गंज में सर्वाधिक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर दर्ज की गई है. नोएडा के सेक्टर 62, 125 समेत कई इलाकों में और गाजियाबाद के कई इलाकों की हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है.
दीपावली से पहले ही दिल्ली एनसीआर की हवा का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है. एक्सपर्ट इसकी वजह पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं को बता रहे हैं. पंजाब सरकार के आंकड़ों के अनुसार 15 सितंबर से 6 अक्तूबर 2024 के बीच राज्य भर में 196 खेतों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इसी तरह हरियाणा में भी पराली जलाने के मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार चौथी सुबह खराब श्रेणी में रही. सुबह 9 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 277 दर्ज किया गया. दिल्ली के विवेक विहार, शादीपुर और पटपड़गंज में हवा की गुणवत्ता का स्तर लाल निशान पर यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. पटपड़गंज में प्रदूषण का स्तर PM10 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी है. इसी तरह शादीपुर इलाके का एक्यूआई 336 यानी बहुत खराब श्रेणी में रहा. विवके विहार शाहदरा इलाके का एक्यूआई 332 यानी बहुत खराब श्रेणी रहा है.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों का प्रदूषण और वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. गाजियाबाद के संजय नगर, वसुंधरा और इंदिरापुरम इलाके का एक्यूआई लेवल 228 से 256 के बीच रहा, जो खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जबकि, नोएडा के सेक्टर 62 का एक्यूआई स्तर 261 दर्ज किया गया है. नोएडा के 125 सेक्टर, सेक्टर-1 और नॉलेज पार्क इलाके में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 से 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 से 400 एक्यूआई को बहुत खराब और 401 से 500 एक्यूआई को गंभीर माना जाता है. उधर, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में आसमान साफ रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today