हरियाणा के पानीपत जिले के आज इसराना की नई अनाज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के आह्वान पर महापंचायत हुई. भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के बैनर तले और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में इस किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया. बता दें कि इस महापंचायत में MSP गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, भारत-अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते, किसानों-मजदूरों की कर्ज़मुक्ति समेत तमाम मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही 25 अगस्त को दिल्ली में एक दिन की किसान महापंचायत में किसानों से बड़ी संख्या में शामिल होने का भी आह्वान किया गया.
इस महापंचायत में किसान नेताओं ने कहा कि किसानों पर चौतरफा हमले किये जा रहे हैं, एक तरफ नई-नई योजनाओं के माध्यम से किसानों की जमीनों पर कब्ज़ा करने की साजिशें रची जा रही हैं तो दूसरी तरफ अमेरिका जैसे देश भारत पर दबाव बना कर भारत के खेती, डेयरी, पोल्ट्री और मछली पालन सेक्टरों में प्रवेश करना चाहते हैं. किसान नेताओं ने कहा कि आज देश के किसानों को एकजुट होकर कृषि क्षेत्र पर हो रहे चौतरफा हमलों का मुकाबला करना चाहिए.
देश के किसानों को संगठित करने के लिए 25 अगस्त को दिल्ली में किसान महापंचायत आयोजित की जानी है. इसकी तैयारियों के लिए आगामी 11-12 अगस्त को राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में, 14-15 अगस्त को मध्यप्रदेश के इटारसी और अशोकनगर में महापंचायतों का आयोजन होगा. इसके अलावा 17, 18 और 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, संभल और बागपत में भी इसी मकसद से किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि आज इस महापंचायत से हम सभी किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान करते हैं. सभी किसान संगठनों से निवेदन है कि MSP गारंटी कानून बनवाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने, 2013 का भूमि अधिग्रहण दोबारा से पूरे देश में लागू कराने के लिए संकल्प करते हुए वे आंदोलन शुरू करें. इससे किसानों को उनका हक दिलाया जा सकेगा और किसानों की आत्महत्या बंद होगी.
इस किसान महापंचायत में मुख्य तौर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, सतनाम सिंह बेहरु, राजबीर सिंह, अनिल तालान, नितिन बालयान, इंदरजीत पन्नीवाला, जरनैल सिंह चहल, गुरदास सिंह, अभिमन्यु कोहाड़ जैसे तमाम किसान नेताओं ने भाग लिया. पंचायत का संचालन प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान ने किया. इन सभी किसान नेताओं का स्वागत जिला प्रधान शमशेर पूनिया ने किया.
ये भी पढ़ें-
कम पानी में ज्यादा फसल, जानिए छोटे किसानों की सफलता की कहानी
सब्सिडी और कमाई लाखों में! इस राज्य के किसानों के लिए 'ATM' बनकर उभर रही पाम ऑयल की खेती