Tractor Rally: संयुक्त किसान मोर्चा ने 3000 ट्रैक्टर और बुलडोजर पर निकाली तिरंगा यात्रा, मांगों का राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Tractor Rally: संयुक्त किसान मोर्चा ने 3000 ट्रैक्टर और बुलडोजर पर निकाली तिरंगा यात्रा, मांगों का राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Tractor Rally: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों ने बहुत बड़ी तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली है. इस यात्रा में 3000 ट्रैक्टरों और बुलडोजर के साथ हजारों किसान जुटे. इस यात्रा के समापन पर किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

Tractor Tiranga YatraTractor Tiranga Yatra
क‍िसान तक
  • मुजफ्फरनगर,
  • Aug 13, 2025,
  • Updated Aug 13, 2025, 5:46 PM IST

15 अगस्त से ठीक पहले बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली है. SKM के आह्वान पर किसानों का गढ़ कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के साथ हजारों किसानों ने 3000 ट्रैक्टरों और बुलडोजर के साथ जनपद में किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली. इस किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को निकलते हुए किसानों ने सरकार को यह संदेश देना चाहा है कि 15 साल पुराने उनके ट्रैक्टर सड़क पर भी चलेंगे और खेत में भी काम करेंगे.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि किसानों की इस ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में किसान बुलडोजर (जेसीबी) पर चढ़कर भी पहुंचे थे. किसान हाथों में तिरंगा और भारतीय किसान यूनियन का झंडा लेकर देशभक्ति के गानों पर नाचते-गाते हुए दिखाई पड़े. इस तिरंगा यात्रा को देखने के लिए नगर में लोगों का हुजूम लग गया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स को जगह-जगह जनपद में तैनात किया गया था. इस किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान किसानों ने बिजली पानी गन्ने जैसी अन्य समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया था.

'ट्रैक्टर सड़क पर भी चलेंगे और खेत में भी'

इस किसान तिरंगा यात्रा को लेकर राकेश टिकैत के बेटे और किसान नेता चरण सिंह टिकैत ने कहा कि यह संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज 13 तारीख को पूरे प्रदेश में, हर जिले में, हर तहसील में और हर ब्लॉक में यह ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है. यह संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था. हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हमारे ट्रैक्टर सड़क पर भी चलेंगे और खेत में भी काम करेंगे. हम अपने मुद्दों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं, बिजली की समस्या है, गन्ने की समस्या है और जो 15 साल पुराने ट्रैक्टर हैं, पम्पिंग सेट हैं जो सरकार बंद करना चाह रही है, यह बंद नहीं होंगे.

अन्य जनपदों में ट्रैक्टर-तिरंगा यात्रा

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ट्रैक्टर-तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जालौन के जिला मुख्यालय उरई में भी रतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने भव्य ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली. किसानों की ये यात्रा राठ रोड स्थित गल्ला मंडी से शुरू हुई और शहर के कई रास्तों से होती हुई कलेक्ट्रेट तक पहुंची. इसके साथ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के आह्वान पर पीलीभीत में भी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई. ये किसान पीलीभीत मंडी परिसर से यात्रा शुरू करके नारेबाजी और देशभक्ति गीतों के साथ कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े. इसी तरह कानपुर में भी भारतीय किसान यूनियन ने सैकड़ों की तादात में किसानों के साथ ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली है.

(रिपोर्ट- संदीप सैनी)

ये भी पढ़ें-
अरहर किसानों के लिए खुशखबरी! अब 'बांझपन रोग' से नहीं होगी फसल बर्बाद, मिला अचूक समाधान
किसानों को फसलों का सही दान देने के लिए केंद्र सरकार क्या कर रही? सरकार ने लोकसभा में बताया

MORE NEWS

Read more!