पश्चिमी विक्षोभ के चलते फरवरी के पहले सप्ताह में यूपी में जम के बारिश हुई. इस बारिश ने 13 सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 5 फरवरी तक यूपी में कुल 44 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं मंगलवार से मौसम खुल चुका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा, दिन में खुलकर धूप निकलेगी और रात और दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज होगी. वही मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 12 फरवरी तक मौसम के साफ रहने के पूरे आसार हैं. उत्तरी पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश में 12 फरवरी से इसका असर दिखाई देगा.
फरवरी की शुरुआत से ही यूपी में बारिश का दौर दिखाई दिया. पश्चिमी विक्षोभ के चलते 5 फरवरी तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में खूब बारिश हुई. वहीं अब मौसम पूरी तरीके से साफ हो चुका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना भी है. उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे हुए जम्मू संभाग में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर यूपी पर भी देखने को मिलेगा. 12 फरवरी के बाद प्रदेश में एक बार फिर से बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें :खत्म होने वाला है अल नीनो! दो एजेंसियों ने दी बड़ी राहत की खबर, भारतीय किसानों को कैसे होगा फायदा
यूपी में बारिश के बाद बढ़ी गलन से लोगों को अब राहत मिल चुकी है. मंगलवार को खुलकर धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के पूरे आसार हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दिन का पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है. वही रात के पर 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के असर मैदाने पर भी अब दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में इन दोनों 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही है. दिन में धूप निकल रही है लेकिन जैसे ही सूर्यास्त होता है इन बर्फीली हवाओं के चलते ठंड का एहसास होने लगता है. वही 12 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान भी जताया गया है.