कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में बाढ़ की स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सौंपेंगे. शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पंजाब में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपूंगा. संकट बड़ा है, लेकिन केंद्र सरकार इस संकट से बाहर निकलने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में फसलें नष्ट हो गई हैं और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के योजनाबद्ध पुनर्निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें राज्य को उबरने में मदद के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियों की आवश्यकता शामिल है. बाढ़ के बाद की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए, शिवराज ने पानी कम होने पर संभावित बीमारियों के प्रकोप की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मृत पशुओं का सुरक्षित तरीके से निपटान करना होगा, ताकि बीमारी न फैले. खेतों में गाद जमा हो गई है, उसे हटाने की योजना बनानी होगी, ताकि अगली फसल खतरे में न पड़े.
कृषि मंत्री ने बाढ़ के लिए आंशिक रूप से सतलुज, व्यास, रावी और घग्गर नदियों के तटबंधों के कमजोर होने और अवैध खनन गतिविधियों के कारण हुई क्षति को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आगे कहा कि अब इन ढांचों को मजबूत करना जरूरी है ताकि पंजाब को भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचाया जा सके. शिवराज ने पीड़ितों को भोजन, कपड़े और दवाइयां उपलब्ध कराने वाले हजारों सामाजिक कार्यकर्ताओं की सेवा भावना की सराहना की. उन्होंने कहा, "आपदा की इस घड़ी में, न केवल पंजाब, बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. एकता और सेवा की यही भावना हमें बड़े से बड़े संकट से भी उबरने की शक्ति देती है."
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने भारी बारिश और नदियों के उफान के बाद सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है. लगभग 1,48,590 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है, 1,400 से ज़्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 3.5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हैं. पंजाब में गुरदासपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िला है जिसके 324 गांव प्रभावित हुए हैं, उसके बाद अमृतसर के 135 गांव और होशियारपुर के 119 गांव डूबे हैं. केंद्र सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए दो आकलन टीमें तैनात की हैं.
(सोर्स- PTI)
ये भी पढ़ें-