राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 25 नवंबर को मतदान हो चुका है. तीन दिसंबर को पता चलेगा कि राजस्थान की सत्ता का ताज किस पार्टी के सिर सजेगा. हालांकि इस बार वोटिंग पैटर्न को देखने पर साफ हो रहा है कि ताज भले ही किसी के सिर सजे, लेकिन किसी भी पार्टी को सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाने में इस बार गांव, किसान और महिलाओं की बड़ी भूमिका होने जा रही है. ऐसा मतदान के पैटर्न की एक स्टडी करने पर सामने आया है. किसान तक ने पोलिंग पैटर्न का एक एनालिसिस किया है. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार सत्ता बनाने में सबसे बड़ी भागीदारी गांव, देहात और किसानों की ही है. क्योंकि इस बार शहरी क्षेत्रों से ज्यादा मतदान ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. वोटिंग में लगभग हर संभाग में ग्रामीण क्षेत्र शहरों से आगे रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार इस बार गांवों में शहरों की तुलना में 4.44 प्रतिशत वोट ज्यादा हुए हैं.
पूरे राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में 75.67 प्रतिशत और शहरों में 71.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार 0.29 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी है. वहीं, शहरों में 0.97 फीसदी वोटिंग बढ़ी है.
सबसे पहले बात करते हैं राजधानी जयपुर की. यहां इस बार भी जयपुर ग्रामीण में शहर की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा वोट डाले गए. हालांकि 2018 के मुकाबले में इस बार ग्रामीण में 0.37 प्रतिशत वोटिंग कम हुई, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण वोट डालने में आगे रहे. इस बार जयपुर शहर में 72.63 प्रतिशत वोटिंग हुई.
ये भी पढे़ं- Assembly Election Exit Poll 2023: विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें
जबकि ग्रामीण में 2023 विधानसभा चुनावों में 78.45 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि जयपुर शहर में 2018 के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत करीब दो फीसदी बढ़ा है. भले ही ग्रामीण क्षेत्र में मतदान 0.37 फीसदी कम हुआ है फिर भी गांव, जयपुर शहर की तुलना में 6 प्रतिशत आगे रहे.
पोलिंग पैटर्न की स्टडी पर सामने आया है कि इस बार पूरे राजस्थान में बांसवाड़ा के गांवों ने सबसे ज्यादा मतदान किया है. यहां 2023 में 84.32 फीसदी वोटिंग ग्रामीण क्षेत्रों में हुई है. 2018 में इन्हीं क्षेत्रों में 83.70 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं, पाली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदेश में सबसे कम पोलिंग हुई है. यहां 64.50 प्रतिशत वोट ग्रामीण क्षेत्रों में डाले गए हैं. वहीं, पाली शहर में 69.89 प्रतिशत पोलिंग हुई है.
ये भी देखें- राजस्थान चुनाव: क्या चाहता है युवा वोटर, किसकी सरकार अच्छी, देखिए वीडियो
वहीं, इस बार महिलाओं ने भी जमकर वोटिंग की है. प्रदेशभर में 199 सीटों पर हुआ चुनाव में 88 सीटों पर महिलाएं वोट डालने के मामले में पुरुषों से आगे रहीं. इन सीटों पर पुरुष वोटर्स की संख्या ज्यादा थी. सबसे ज्यादा महिलाओं की वोटिंग जैसलमेर के पोकरण में 88.23 प्रतिशत रही.