अब निजी कंपनियां भी बनेंगी बिहार के विकास की भागीदार! सीधे कर सकेंगी योजनाओं में निवेश

अब निजी कंपनियां भी बनेंगी बिहार के विकास की भागीदार! सीधे कर सकेंगी योजनाओं में निवेश

अब बिहार में निजी कंपनियां भी राज्य के विकास में सीधे भागीदार बन सकेंगी. इसको लेकर वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बातचीत के दौरान बताया कि एक सीएसआर पोर्टल तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे.

निजी कंपनियां बनेंगी बिहार के विकास की भागीदारनिजी कंपनियां बनेंगी बिहार के विकास की भागीदार
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 12, 2025,
  • Updated Jul 12, 2025, 4:18 PM IST

अब बिहार में निजी कंपनियां भी राज्य के विकास में सीधे भागीदार बन सकेंगी. वित्त विभाग ने बिहार राज्य कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) नीति-2025 को अधिसूचित कर दिया है, जिससे कंपनियां अपने सामाजिक दायित्व (CSR फंड) के तहत बिहार की सरकारी योजनाओं में सीधे निवेश कर सकेंगी. इससे न केवल बिहार के विकास को और गति मिलेगी बल्कि इस नीति से राज्य की सूरत भी बदलती नजर आएगी.

निवेश का रास्ता ऐसे होगा साफ

वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बातचीत के दौरान बताया कि एक सीएसआर पोर्टल तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे, जिसके CSR के तहत निवेश करने वाली कंपनियां अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी. इस नीति के तहत CSR सोसाइटी का गठन कर लिया गया है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासी निकाय और वित्त विभाग की निगरानी में कार्यकारिणी समिति का भी गठन कर लिया गया है, जो इन निवेश गतिविधियों पर नजर रखेगा.

बेवसाइट पर होगी सारी जानकारी

CSR पोर्टल के शुरू हो जाने के बाद निवेशकों को भटकना नहीं पड़ेगा. इस पोर्टल पर उन्हें एक ही जगह सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. सरकार किन-किन क्षेत्र में CSR के जरिए निजी कंपनियों की सहभागिता चाहती है, इसकी भी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. किन क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं में शामिल होकर निजी कंपनियां क्या-क्या मदद कर सकती हैं. यह सभी जानकारी इस एक वेबसाइट पर होगी. अब तक CSR में आने वाली कंपनियां चाह कर भी बिहार की मदद नहीं कर पा रही थीं. उन्हें निवेश का सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था. लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

क्यों है ये बिहार के लिए बड़ा मौका?

वर्तमान में देशभर में 24,932 कंपनियां CSR फंड खर्च करने के योग्य हैं. साल 2022-23 में कुल 29,727 करोड़ रुपये देशभर में CSRमें खर्च हुआ था, लेकिन इसमें से सिर्फ 1 फीसदी ही बिहार को मिला, जबकि नियमानुसार बिहार को कम से कम 10 फीसदी हिस्सा मिलना चाहिए था.

पोर्टल लांच से अब क्या बदलेगा?

वित्त विभाग का मानना है कि सीएसआर पोर्टल लांच होने के बाद बिहार की स्थिति बदलेगी. पॉलिसी और पोर्टल के अभाव में जो कंपनियां बाहर CSR खर्च कर रही थीं, अब उनके लिए बिहार एक बेहतर विकल्प बनकर उभरेगा. नीति में पारदर्शिता, पोर्टल के ज़रिए समन्वय और निगरानी के कड़े प्रावधान किए गए हैं.

पटना में जल्द होगा मेगा सेमिनार

अगर आपकी कंपनी भी CSR के दायरे में आती है, तो अब बिहार आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां यह कंपनियां न सिर्फ निवेश करेंगी, बल्कि बिहार के सामाजिक बदलाव की भी भागीदार बन पाएंगी. बिहार सरकार जल्द ही एक भव्य सेमिनार आयोजित करने जा रही है, जिसमें देश की प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि वे राज्य में CSR फंड से निवेश के अवसरों को समझें और सहभागी बनें.

MORE NEWS

Read more!