PM Kisan Yojana: केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाया जाता है. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना द्वारा किसानों की आर्थिक मदद की जाती है. वहीं इस योजना के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है. मालूम हो कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अभीतक 13 किस्त मिल चुका है. वहीं किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, 14वीं किस्त कब तक जारी होगी उस तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं पीएम किसान की 14वीं किस्त कब तक जारी होने की उम्मीद है-
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार जून महीने के आखिरी सप्ताह या जुलाई महीने में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को ट्रांसफर करने को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
इसके अलावा, यदि आपने पीएम किसान योजना के लिए रजिस्टेशन कराया है, तो आपको 14वीं किस्त आने से पहले लाभार्थी स्थिति की जांच जरूर कर लेनी चाहिए. दरअसल, ई-केवाईसी नहीं कराने की वजह से 13वीं किस्त देने के दौरान केंद्र सरकार ने लाखों किसानों का नाम सूची से हटा दिया था. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि पीएम किसान योजना कि 13वीं किस्त की तरह ही 14वीं किस्त में भी लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है.
स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: कैसे और कहां से भारत में एंट्री लेता है मॉनसून, हर सवाल का जवाब जानने के लिए पढ़ें ये कहानी
• स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
• स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
• स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
• स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें- Rural Business Ideas: आमदनी की चिंता जाएं भूल, खेती के साथ शुरू कर दें ये बिजनेस, पूरे साल होगी कमाई
• संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
• संस्थागत भूमि धारक
• सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
• राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
• सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
• पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि.
नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.