Rural Business Ideas: आमदनी की चिंता जाएं भूल, खेती के साथ शुरू कर दें ये बिजनेस, पूरे साल होगी कमाई

Rural Business Ideas: आमदनी की चिंता जाएं भूल, खेती के साथ शुरू कर दें ये बिजनेस, पूरे साल होगी कमाई

Rural Business Ideas: किसान कृषि के साथ-साथ पोल्ट्री या मुर्गी पालन बिजनेस,  पशुपालन/डेयरी फार्म बिजनेस और आटा चक्की का बिजनेस करके अच्छी आमदनी कर सकते हैं. ये ऐसे ग्रामीण बिजनेस आइडिया हैं जिनकी मांग हमेशा बनी रहती है-

Advertisement
Rural Business Ideas: आमदनी की चिंता जाएं भूल, खेती के साथ शुरू कर दें ये बिजनेस, पूरे साल होगी कमाईडेयरी फार्म बिजनेस, सांकेतिक तस्वीर

भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की अधिकांश ग्रामीण आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. वहीं कृषि क्षेत्र में चुनौतियां हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए, केंद्र व राज्य सरकारों ने ऐसी कई योजनाएं शुरू कीं हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी कृषि आमदनी के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं. वहीं, जो किसान खेती के साथ-साथ छोटे बिजनेस के माध्यम से अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं. उनके लिए कुछ बिजनेस आइडिया है. ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ग्रामीण बिजनेस आइडिया के बारे में बताते हैं जो न केवल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे बल्कि गांव के अन्य लोगों को रोजगार पाने में भी मदद करेंगे.

पोल्ट्री या मुर्गी पालन बिजनेस 

बाजार में मांस और अंडे की मांग हमेशा अधिक रहती है. वहीं पोल्ट्री फार्म शुरू कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. स्थानीय बाजार में मुर्गियां और अंडे भी अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं और इनकी मांग पूरे साल बनी रहती है. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और सस्ती दर पर बैंकों से लोन लेने की सुविधा भी प्रदान करती है. ऐसे में जो किसान ज्यादा कमाई करना चाहते हैं उनके लिए मुर्गी पालन बिजनेस एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- Small Business Idea: गोबर से बनाएं टाइल्स और कमाएं मुनाफा, जानें पूरी डिटेल

पशुपालन और डेयरी फार्म बिजनेस 

बढ़ती जनसंख्या के साथ ही दूध और डेयरी उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी हुई है. इस बिजनेस में पहले से ही कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में उनकी पहुंच मजबूत नहीं है. इसलिए गांव में डेयरी फार्म बिजनेस शुरू करके कोई भी मुनाफा कमा सकता है. किसान खेती के दौरान 10-12 पशुओं के साथ डेयरी फार्म बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आप कुछ देसी गायों को पालते हैं तो आपको बाजार में दूध की ऊंची कीमत मिल सकती है. इसके अलावा पशुओं के गोबर का उपयोग खेत में जैविक खाद के रूप में भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Business Idea: डेयरी फार्म खोलकर हर महीने कमा सकते हैं 1.5 लाख का मुनाफा, सरकार भी करती है मदद

आटा चक्की का बिजनेस 

गांवों में विभिन्न प्रकार के अनाज और आटे की हमेशा मांग रहती है, क्योंकि इनकी हर घर में मांग हमेशा होती है. वहीं इस बिजनेस के मंदा पड़ने की संभावना बहुत कम होती है. किसान इसके माध्यम से आटे के अलावा विभिन्न प्रकार की दालें भी बेच सकते हैं. आज के समाज में जैविक अनाज और आटे की मांग बहुत अधिक है. ऐसे में आटा चक्की यूनिट लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है. 

POST A COMMENT