ऑनलाइन ठग लोगों को ठगने के आए दिन नए तरीके अपनाते हैं. इस बार ठगों ने किसानों के लिए चलाई जाने वाली खास सरकारी योजना को हथियार बनाया है. राजस्थान के अलवर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल एक साल पहले एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक ePF फाइल आई. उसने जैसे ही उस फाइल को डाउनलोड किया उसका फोन हैक हो गया. इसके बाद जब व्यक्ति ने बैंक जाकर खाते में अपना बैलेंस चेक किया तो उसके होश उड़ गए. उसके खाते से करीब 96 हजार रुपये निकाल लिए गए.
आए दिन हर किसी के फोन में कैश बैक, फ्री गिफ्ट बाउचर या खाते में सीधे पैसे भेजने के कॉल, मैसेज और लिंक्स आती होंगी. इसी तरह से अलवह में एक साल पहले 03 अक्तूबर 2024 को एक व्यक्ति के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी एक फाइल आई जिसे व्यक्ति ने डाउनलोड कर ली. इसके बाद उनका पूरा फोन ही हैक हो गया था. इसके लगभग 3 महीने बाद 07 जनवरी 2025 को पीड़ित अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए गया तो उसके खाते में केवल 90 रुपए बाकी थे. ठगो ने खाते से 95 हजार 700 रुपए निकाल लिए थे. इस पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: सब्जी उगाने में ये 10 राज्य सबसे आगे, कृषि मंत्रालय ने दिया आंकड़ा, जानिए आपका राज्य किस स्थान पर है?
पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस योजना की फर्जी लिंक बनाकर ठग अपना काम करते आए हैं. हालांकि लगभग 1 साल पहले हुई इस घटना के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और बैंक खातों की जानकारी जुटाई गई. तकनीकी जांच में सामने आया कि 1150 किलो मीटर दूर झारखंड से यह साइबर फ्रॉड ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस टीम ने झारखंड में दबिश देते हुए झारखंड पुलिस की मदद से आरोपी कुमार गौरव उम्र 24 साल और ओमप्रकाश यादव उम्र 22 साल को गिरफ्तार कर लिया है.
योजना के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद गौरव और ओमप्रकाश नाम के दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. ये दोनों झारखंड के जिला पलामू डालतनगंज के रहने वाले हैं. पुलिस जांच में आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन पाया गया है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: