हरियाणा में आज से शुरू होगा मेगा-सब्जी एक्सपो, किसानों को हर दिन मिलेगा मिनी ट्रैक्टर  

हरियाणा में आज से शुरू होगा मेगा-सब्जी एक्सपो, किसानों को हर दिन मिलेगा मिनी ट्रैक्टर  

इस मेगा सब्जी एक्सपो में कृषि विशेषज्ञों द्वारा जल प्रबंधन, जैविक खेती और ग्रीन हाउस तकनीक पर कार्यशालाएं होंगी. हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे. 3 दिवसीय इस मेगा एक्सपो का उद्घाटन आज हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे.

मेगा-सब्जी एक्सपो (सांकेतिक तस्वीर)मेगा-सब्जी एक्सपो (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 21, 2025,
  • Updated Mar 21, 2025, 1:49 PM IST

हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में इंडो-इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का मेगा सब्जी एक्सपो की आज शुरुआत होगी. इस सब्जी मेले में न सिर्फ किसानों को खेती से जुड़ी नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि लकी ड्रा के माध्यम से 3 मिनी ट्रैक्टर, 3 पावर वीडर और 30 कृषि मशीन फ्री में दिए जाएंगे. जी हां, सही सुना आपने किसानों को ये पुरस्कार में दिए जाएंगे. बता दें कि 1 मिनी ट्रैक्टर की कीमत करीब 4 लाख है और 1 पावर वीडर की कीमत सवा लाख है. इन पुरस्कारों को जीतने के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 21 से 23 मार्च तक चलने वाले इस मेले में 200 से अधिक स्टॉल पर कंपनियां आधुनिक कृषि मशीनों का प्रदर्शन करेंगी.

कृषि मंत्री करेंगे मेले का उद्घाटन

इस मेगा सब्जी एक्सपो में कृषि विशेषज्ञों द्वारा जल प्रबंधन, जैविक खेती और ग्रीन हाउस तकनीक पर कार्यशालाएं होंगी. हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे. 3 दिवसीय इस मेगा एक्सपो का उद्घाटन आज हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल होंगे.

विजेताओं को फ्री मिलेगी मशीन

इस बार मेले में सब्जी उत्पादन के साथ-साथ आलू की खेती और मधुमक्खी पालन को भी विशेष रूप से शामिल किया गया है, जिससे किसानों को इससे जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके. इस मेले का सबसे बड़ा आकर्षण लकी ड्रा है, जिसमें 3 दिनों तक हर दिन 1 मिनी ट्रैक्टर, 1 पावर वीडर और 10 मशीनरी यंत्रों के विजेता घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- कृषि सांख्यिकी की बदौलत 2047 तक विकसित भारत का सपना होगा पूरा

लकी ड्रा में भाग लेने के लिए किसानों को मेले के प्रवेश द्वार पर ही 1 पर्ची दी जाएगी, जो बिल्कुल फ्री होगा, लेकिन एक शर्त यह भी है कि यदि लकी ड्रा के दौरान किसान वहां मौजूद नहीं रहता, तो उसकी पर्ची को स्किप कर दिया जाएगा और इनाम किसी अन्य विजेता को दे दिया जाएगा.

किसानों को मिलेगी कई जानकारी

किसानों को इस मेले में खेती के आधुनिक मशीनों, उन्नत बीजों, खाद और कीटनाशकों के बारे में जानकारी मिलेगी. इससे पहले, प्रदर्शनी में केवल 80 स्टॉल लगाए जाते थे, लेकिन इस बार इसे दोगुना कर दिया गया है. मेले के दौरान बागवानी, सब्जी उत्पादन, आलू की खेती और मधुमक्खी पालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा. उन्हें खेती में नए तकनीक और बेहतरीन तरीके के उपयोग के लिए विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे.

मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम

किसानों और उनके परिवारों के मनोरंजन के लिए हरियाणवी लोकगीत, नृत्य और मैजिक शो भी आयोजित किए जाएंगे. हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए लोक नृत्य और गायन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. वही, किसानों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी.

कृषि विशेषज्ञों से मिलेगा मार्गदर्शन

मेले में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों और अन्य कृषि वैज्ञानिकों की ओर से विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इन कार्यशालाओं में किसानों को जल प्रबंधन, जैविक खेती, ग्रीन हाउस तकनीक, ड्रिप सिंचाई, कीट नियंत्रण उपायों और अन्य महत्वपूर्ण कृषि संबंधी विषयों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, सरकार की ओर से किसानों के लिए नई सब्सिडी योजनाओं और सब्सिडी से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएंगी, जिससे वे इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें.

MORE NEWS

Read more!