हमारे देश में ज्यादातर लोग होम गार्डनिंग करने लगे हैं. होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोग असली फूलों और पौधों से घर सजाते हैं. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इनडोर प्लांट्स लगाते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप होम गार्डनिंग करते हुए धूप का ध्यान नहीं रखते हैं तो गार्डनिंग में फेल होने की संभावना बढ़ जाती है. इस खबर में हम जानेंगे कि पौधों के लिए धूप कितनी ज्यादा जरूरी होती है. और पौधों को छांव में लगाने से क्या नुकसान हो सकता है.
हम सबने बचपन में पढ़ा है कि पौधों की पत्तियों में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जो सूर्य की रोशनी से मिलकर प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते हैं. आम बोलचाल की भाषा में कहें तो पौधे की पत्तियां सूर्य की रोशनी से मिलकर भोजन बनाती हैं. इसलिए पौधों में शुरुआती समय में कम से कम दिन की 8 घंटे की धूप लगनी जरूरी होती है. हालांकि छोटे पौधों को सीधी धूप से भी बचाकर रखना चाहिए.
धूप की कमी के चलते पौधों को पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज नहीं मिल पाता है जिसके कारण उनकी वृद्धि और विकास रुक जाती है. इसके अलावा धूप की कमी से पत्तियों में क्लोरोफिल की मात्रा कम हो सकती है जिससे पौधे का हरापन कम होता है और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं. किसी भी पौधे की ग्रोथ बेहतर है या नहीं ये आप पत्तियों से पता कर सकते हैं लेकिन अगर धूप की कमी है तो पत्तियां सूख जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Dairy Cleaning Tips: बाढ़-बरसात के बाद पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए एनिमल शेड में ऐसे रखें सफाई
अगर पौधों को सही मात्रा में धूप नहीं मिलता है तो उसमें कीट और रोग का भी खतरा बढ़ जाता है. धूप मिलने से ग्लूकोज बढ़ता है जिससे पौधों में फूल बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है. इसलिए पौधे में धूप लगना बहुत जरूरी है. अगर आप गमले में पौधे लगा रहे हैं तो गमले को ऐसी जगह पर रख दीजिए जहां धूप आती हो. इसके अलावा छोटे पौधों को सीधी और तेज धूप से बचाने का भी उपाय करनी चाहिए.
धूप का काम ऊर्जा और रोशनी से है. अगर आप इनडोर प्लांटिंग करते हैं और भीतर धूप की व्यवस्था कम है तो ऑर्टिफिशियल लाइट देना भी जरूरी है. आप पौधे के आसपास बल्ब जलाकर भी रोशनी कर सकते हैं. इसके अलावा पौधों को समय-समय पर घुमाते रहना चाहिए ताकि पौधों के हर हिस्से में एक समान रोशनी पड़ती रहे.