खेत में सिंचाई के लिए जरूरी है सही लेवलिंग, खारे पानी में भी ले सकते हैं अच्छी फसल

खेत में सिंचाई के लिए जरूरी है सही लेवलिंग, खारे पानी में भी ले सकते हैं अच्छी फसल

खारे और सोडिक पानी से भी खेती संभव है! जानिए खेत को समतल करने के फायदे, पानी की गुणवत्ता जांचने के तरीके और उन फसलों के नाम जो खारे पानी में भी शानदार पैदावार देती हैं. खेती को बनाएं ज्यादा लाभदायक.

सही तरीके से करें सिंचाईसही तरीके से करें सिंचाई
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 18, 2025,
  • Updated May 18, 2025, 12:42 PM IST

खेती में अच्छी पैदावार के लिए सिर्फ बीज और खाद ही नहीं, बल्कि खेत की तैयारी, पानी की गुणवत्ता और सही फसल का चयन भी बेहद जरूरी है. कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के करमजीत शर्मा ने बताया कि यदि इन बातों का ध्यान रखा जाए तो खारे पानी से भी बेहतर खेती संभव है. करमजीत शर्मा के अनुसार, खेत को सही तरीके से समतल (level) करना बहुत जरूरी है. जब खेत पूरी तरह समतल होता है, तो सिंचाई का पानी पूरे खेत में समान रूप से फैलता है. इससे पौधों को बराबर मात्रा में पानी और पोषक तत्व मिलते हैं.

खेत को समतल करना क्यों जरूरी है?

  • कहीं पानी जमा हो जाता है, जिससे फसल सड़ सकती है.
  • कहीं पानी नहीं पहुंचता, जिससे फसल सूख सकती है.
  • मिट्टी में मौजूद लवण (नमक) समान रूप से बाहर नहीं निकल पाते.

इसलिए खेत की अच्छे से लेवलिंग करना उत्पादन बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है.

खारे और सोडिक पानी में कौन-सी फसलें उगाएं?

अगर आपके पास मीठे पानी की कमी है और आप खारे या सोडिक पानी से सिंचाई करते हैं, तो चिंता की बात नहीं है. ऐसी कई फसलें हैं जो खारे पानी में भी अच्छी पैदावार देती हैं.

  • जौ (Barley)
  • गेहूं (Wheat)
  • सरसों (Mustard)
  • ग्वार (Guar)
  • सेंजी (Senji)
  • पालक (Spinach)
  • शलजम (Turnip)
  • शुगर बीट (Sugar Beet)
  • रायड़ा (Raya)
  • बाजरा (Millets)

इन फसलों को खारे पानी से सिंचाई करने पर भी अच्छी उपज मिलती है.

ये भी पढ़ें: किसान का कमाल! खेत को बना दिया रंग-बिरंगे फलों का बगीचा, छोटे-छोटे पौधों में लदे आम

कौन-सी फसलें न लगाएं?

दालें (Pulse crops) जैसे चना, मूंग, उड़द आदि खारे पानी को सहन नहीं कर पातीं. इसलिए इन्हें ऐसे पानी से सिंचाई नहीं करनी चाहिए.

तालाब के पानी का लाभ और नुकसान

गांव के तालाब का पानी पौधों के लिए कुछ पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश तो लाता है, लेकिन इसमें कई बार हानिकारक लवण भी हो सकते हैं, जैसे:

  • कैल्शियम, मैग्नीशियम और सोडियम के कार्बोनेट व बाइकार्बोनेट क्लोराइड
  • अगर ये लवण अधिक मात्रा में हों, तो फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: असम में कई लखपति दीदियों की कमाई 10 लाख तक पहुंची, कृषि मंत्री शिवराज ने कही ये बात

पानी की जांच क्यों जरूरी है?

विशेषज्ञों के अनुसार, तालाब या नलकूप का पानी खेत में इस्तेमाल करने से पहले उसकी जांच जरूरी है. यह जांच आप अपने क्षेत्र की मिट्टी और जल परीक्षण प्रयोगशाला (Soil & Water Testing Lab) में करवा सकते हैं.

जांच से यह पता चलेगा कि पानी में कौन-कौन से लवण हैं और यह सिंचाई के लिए ठीक है या नहीं. साथ ही, प्रयोगशाला से आपको पानी के सही उपयोग की सिफारिशें (recommendations) भी मिलेंगी.

MORE NEWS

Read more!