खेती में बंपर पैदावार हासिल करने के लिए उन्नत बीजों की बुवाई जरूरी है. इसके साथ ही सही तरीके से खेती गतिविधियां करने से किसान अधिक और अच्छी क्वालिटी की उपज हासिल कर सकते हैं. राज्य के किसानों की पैदावार और उपज क्वालिटी बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को 22.87 लाख क्विंटल उन्नत बीजों का वितरण किया है. वहीं, बीजों की क्वालिटी और स्टैंडर्ड की जांच के लिए राज्य में 10 लैब में निरंतर नमूनों की जांच की जाती है.
मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के अनुसार अधिक पैदावार के लिए किसानों को उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों का वितरण किया गया है. राज्य सरकार उन्नत बीज किसान का विकास थीम के तहत बीज वितरण कर रही है. खरीफ सीजन में किसानों को अलग-अलग फसलों की अच्छी किस्मों के बीज उपलब्ध कराए गए हैं. जिला कृषि कार्यालयों, सरकारी मंडियों, ग्राम पंचायत घरों और सरकारी विक्रय केंद्रों के जरिए किसानों सब्सिडी के साथ और कुछ किस्मों के बीज निशुल्क दिए गए हैं.
राज्य सरकार के अनुसार खरीफ सीजन के लिए 22.87 लाख क्विंटल उन्नत बीजों का वितरण किसानों को किया गया है. आंकड़ों के अनुसार इन बीजों की शुद्धता और क्वालिटी की जांच राज्य में संचालित 10 बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में की गई है.
बीज प्रयोगशालाओं में बीजों के 10,212 नमूनों के सैंपल चेक किए गए हैं, जिनमें अलग-अलग ब्रांड के बीजों के 790 बीज सैंपल अमानक पाए गए हैं. राज्य सरकार ने अमानक मिले बीजों के लिए संबंधित कंपनियों या विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
राज्य के कृषि विभाग के अनुसार बीजों की जानकारी के लिए किसान पैकिंग और टैगिंग की गई और पैकेट पर दिए गए स्कैन के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर तैयार किये गये साथी पोर्टल पर बीजोत्पादन कार्यक्रम और बीज का ट्रेसेबिलिटी ऑथेन्टिकेशन भी किया जा सकता है. किसान साथी पोर्टल की वेबसाईट https://seedtrace.gov.in/ पर जाकर बीजों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.