Kisan Karwan Kanpur: 15 हजार की खरीद पर एक लाख का बीमा, जानें क्या है IFFCO-MC का ये प्लान

Kisan Karwan Kanpur: 15 हजार की खरीद पर एक लाख का बीमा, जानें क्या है IFFCO-MC का ये प्लान

इफको और इफको एमसी का जॉइंट वेंचर किसानों के लिए है. इसमें किसानों को फिक्स MRP वाले उत्पाद, आसान दवा, खाद और सुरक्षा बीमा की सुविधा मिलती है. किसानों का भरोसा और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

दवा, खाद और सुरक्षा एक साथदवा, खाद और सुरक्षा एक साथ
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Jan 28, 2026,
  • Updated Jan 28, 2026, 7:05 PM IST

Iffco और Iffco MC एक साथ मिलकर काम करते हैं. पहले किसान इफको की खाद तो आसानी से ले लेते थे, लेकिन दवाइयों के लिए उन्हें अलग से जाना पड़ता था. किसानों ने सुझाव दिया कि जिस जगह से हमें खाद मिलती है, वहां दवाइयां भी मिलें. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Iffco और Iffco MC ने यह कदम उठाया.

प्रोडक्ट की शुरुआत और बढ़ोतरी

28 अगस्त 2015 को इफको और इफको एमसी ने अपने पास 15 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. आज हमारे पास 85 प्रोडक्ट्स हैं. हमने यह भी तय किया कि सभी प्रोडक्ट्स का MRP फिक्स रहेगा. इससे किसान को हमेशा सही कीमत पर उत्पाद मिलेंगे.

उत्पादों का रंग और पहचान

इफको और इफको एमसी ने उत्पादों के रंग तय किए हैं:

  • हरा रंग = खरपतवार नाशक
  • पीला रंग = कीटनाशक
  • नीला रंग = फफूंदी नाशक

साथ ही हमारे पास PGR (Plant Growth Regulators) भी हैं. नए PGR भी आने वाले हैं. हमारे पास सल्फर, माइकोजेन और कई नए PGR भी हैं. इसके अलावा कम से कम 10-12 नए प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं.

सभी उत्पाद किसानों के लिए

आज Iffco और Iffco MC के पास सभी तरह के उत्पाद हैं- खरपतवार नाशक, कीटनाशक और फफूंदी नाशक. ये सभी फिक्स MRP पर मिलते हैं. हमारा उद्देश्य है कि किसान हमेशा सही उत्पाद और सही सेवा पाए. Iffco और Iffco MC हमेशा किसानों के लिए सोचती रहती है.

किसान सुरक्षा बीमा योजना

Iffco और Iffco MC ने किसान सुरक्षा बीमा योजना शुरू की है. इस योजना में अगर कोई किसान ₹150 की खाद खरीदता है, तो उसका 6.67 गुना यानी ₹1000 तक बीमा हो जाता है.

अगर भगवान न करे कुछ दुर्घटना हो जाए, तो यह बीमा एक साल तक वैध रहता है. किसान को बस अपने आधार, पैन और मेडिकल रिपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स देना होते हैं.

अगर किसान ₹15,000 से ज़्यादा की खाद खरीदते हैं, तो उसका दूसरा नॉमिनी भी बन जाता है. इस तरह किसान सुरक्षित रहते हैं और उनके परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.

निरंतर सेवा और भरोसा

इफको और इफको एमसी किसानों की सेवा कर रहे हैं और हमेशा किसानों के विश्वास पर खरा उतरेंगे. हमारी कोशिश रहती है कि किसान तक सही उत्पाद, खाद और सुरक्षा पहुंचे.

ये भी पढ़ें: 

बिहार का ‘पीला सोना’ सरकारी खरीद से बाहर: पैक्स में धान-गेहूं तो खरीदे जाते हैं, मक्का क्यों नहीं?
Fertilizers Sale: अप्रैल से दिसंबर के बीच बढ़ी खाद की बिक्री, जानें घरेलू उत्‍पादन का कैसा रहा हाल

MORE NEWS

Read more!