टमाटर की खेती किसानों के लिए बंपर कमाई का एक बेहतर जरिया है. इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही कोई रोग. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. दरअसल, टमाटर एक ऐसी फसल है, जिसकी मांग बाज़ार में पूरे रहती है. ऐसे में यह कह सकते हैं कि इन दिनों टमाटर की खेती किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. साथ ही लोग टमाटर की महंगी कीमतों से बचने के लिए इसे अपने गार्डन या बालकनी में भी उगा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी चेरी टमाटर उगाना चाह रहे हैं तो आप चेरी टमाटर बीज सस्ते में यहां से खरीद सकते हैं.
यहां मिलेगा टमाटर का बीज
- वर्तमान समय में लोग बड़े पैमाने पर गार्डनिंग करने लगे हैं.
- ऐसे में उनकी सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन टमाटर की बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर सकते हैं.
- साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
चेरी टमाटर की खासियत
- अधिक उपज के लिए आप अपने घरों में चेरी टमाटर उगा सकते हैं.
- चेरी टमाटर सामान्य टमाटर की तुलना में आकार में छोटे होते हैं.
- इसकी खासियत यह है कि एक पौष्टिक विकल्प होता है.
- यही कारण है कि ये सामान्य टमाटर की तुलना में महंगा बिकता है.
- चेरी टमाटर स्वाद में लाजवाब होता है.
- यदि आपके पास खेत नहीं है, तो आप गमले में भी टमाटर उगा सकते हैं.
चेरी टमाटर के बीज की कीमत
- अगर आप भी चेरी टमाटर को गमले में उगाना चाहते हैं तो इसकी बीज खरीद सकते हैं.
- इसका 1 ग्राम का पैकेट मात्र 100 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा.
- ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने खेत में उगा सकते हैं.
गमले में कैसे उगाएं चेरी टमाटर
- चेरी टमाटर को गमले में उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें.
- फिर उसमें बलुई दोमट मिट्टी और खाद डालें.
- क्योंकि बलुई दोमट मिट्टी में अच्छी जल निकासी होती है और पौधों की जड़ें आसानी से विकसित हो सकती हैं.
- गमले में चेरी टमाटर के पौधे लगाने के बाद उसे प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सूर्य की रोशनी की जरूरत होती है.
- गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त रोशनी मिल सके.
- वहीं, हर एक चेरी टमाटर के पौधे से औसतन 9 से 10 टमाटर के गुच्छे प्राप्त होते हैं.
- इन गुच्छों में हर एक टमाटर का वजन करीब 7 से 8 ग्राम होता है.
- ऐसे में एक स्वस्थ चेरी टमाटर का पौधा लगभग 3.5 से 5 किलोग्राम तक टमाटर की उपज दे सकता है.