बासमती चावल भारत के अलावा दुनिया के कई देशों का पसंदीदा है. यह एक सुगंधित चावल की किस्म है और आमतौर पर भारत में खरीफ के मौसम में इसकी खेती होती है. बासमती धान को मई से नवंबर के बीच बोया जाता है. जाहिर है कि जल्द ही इसकी बुवाई का समय शुरू होने वाला है. ऐसे में किसानों के मन में कई तरह के सवाल होंगे कि इसके बीज कहां से मिलेंगे और कब तक उन्हें हासिल हो सकेंगे. किसानों को एपीडा की तरफ से जल्द ही बासमती धान के बीज वितरित किए जाएंगे.
मेरठ के मोदीपुरम में एपीडा के अधीन आने वाला बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (BEDF) का कार्यालय है. इसके प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण फॉर्म से बासमती की कई प्रजातियों के बीज का वितरण 21 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. इस बार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू से 1000 से ज्यादा किसान यहां पर बीज खरीदने के लिए पहुंच सकते हैं, ऐसी संभावना जताई गई है. बाहर के प्रदेशों से बड़ी तादाद में किसानों के आने की संभावना को देखते हुए सुबह 6:00 बजे से किसानों के नंबर लगने शुरू हो जाएंगे.
बासमती धान के बीज की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है. देश में मेरठ की पहचान उत्तम गुणवत्ता वाले बासमती धान के बीज के तौर पर की जाती है. बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान सर्वश्रेष्ठ बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में जाना जाता है. इस साल बासमती की प्रमुख प्रजाति पूसा बासमती 112 , पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 169 2 जैसी प्रजातियों का उच्च गुणवत्ता युक्त बीज किसानों को 10 किलो की पैकिंग में उपलब्ध कराया जाएगा.
बासमती की खेती के लिए कुछ निर्धारित क्षेत्र हैं और इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत सात राज्य आते हैं. किसानों से अपील की गई है कि वो बीईडीएफ की तरफ से उन्हें उपलब्ध कराए गए बीज को सिर्फ इन्हीं क्षेत्रों में प्रयोग करें. डॉ. रितेश शर्मा जो बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के ज्वॉइन्ट डायरेक्टर हैं, उन्होंने बताया है कि बासमती के हाई क्वालिटी वाले बीज 'पहले आओ, पहले पाओ', के आधार पर किसानों को उपलब्ध होंगे.
इस वर्ष बीज वितरण मेले में किसानों के लिए बासमती गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. इसमें देश के मशहूर वैज्ञानिक, किसानों को बासमती धान की खेती और उसके बीज उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. साथ ही बीज वितरण मेले में किसानों की खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-