Urea Incentive: यूरिया का ₹260 का बैग ना खरीदने पर किसान को मिलेंगे ₹800, सरकार को आखिर क्यों उठाना पड़ा ये कदम?

Urea Incentive: यूरिया का ₹260 का बैग ना खरीदने पर किसान को मिलेंगे ₹800, सरकार को आखिर क्यों उठाना पड़ा ये कदम?

Urea Incentive: आंध्र प्रदेश में एक ₹260 वाला यूरिया बैग (50 किलो) न खरीदने पर किसानों को ₹800 का प्रोत्साहन दिया जाएगा. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की इस घोषणा ने कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है. नायडू की यह घोषणा इस महत्वपूर्ण उर्वरक की भारी कमी के मद्देनजर आई है.

क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 12:54 PM IST

सरकार लगातार खेती में रासायनिक उर्वरक का इस्तेमाल घटाने के लिए प्रयार कर रही है मगर जमीन पर इसे क्रियान्वित कर पाना मुश्किल है. खरीफ सीजन में देश के तमाम राज्यों में भी किसानों को उर्वरक की किल्लत के कारण लाठियां तक खानी पड़ी हैं. मगर अब एक राज्य ने इसके लिए बेहतरीन तरकीब निकाली है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की है कि अगर किसान ₹260 वाला यूरिया बैग (50 किलो) नहीं खरीदते हैं, तो उन्हें ₹800 की प्रोत्साहन राशि मिल सकती है. 

आंध्र प्रदेश में यूरिया की भारी कमी 

सीएम नायडू की यह घोषणा धान की फसल की बढ़वार के दौरान किसानों द्वारा उपयोग किए जाने वाले यूरिया की भारी कमी के मद्देनजर आई है. लेकिन देश भर में इसकी भारी कमी ने आंध्र प्रदेश सहित धान उत्पादक राज्यों में संकट पैदा कर दिया है. हालांकि सीजन के उत्तरार्ध में इसे कुछ आश्वासन मिला, लेकिन किसानों को पर्याप्त यूरिया उपलब्ध न कराने के लिए आंध्र प्रदेश को राजनीतिक आलोचना का सामना करना पड़ा. इससे निपटने के लिए, मुख्यमंत्री ने उर्वरक की खपत कम करने वाले किसानों को 800 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.

'प्रधानमंत्री प्रणाम योजना' का पैसा साझा करने का निर्देश

सीएम नायडू ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाली ₹1,400 की राशि का एक हिस्सा साझा करने के लिए कदम उठाने को कहा. बता दें कि प्रधानमंत्री प्रणाम (मातृ-भूमि के पुनरुद्धार, जागरूकता, पोषण और सुधार हेतु प्रधानमंत्री कार्यक्रम) योजना एक सरकारी पहल है जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बचाई गई उर्वरक सब्सिडी का 50 प्रतिशत, अनुदान के रूप में देकर रासायनिक उर्वरक के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ कृषि पद्धतियों और उर्वरकों के संतुलित उपयोग को प्रोत्साहित करना है.

यूरिया के एक बैग से इतना उत्सर्जन

अंग्रेजी अखबार 'बिजनेस लाइन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस कदम का स्वागत करते हुए, कृषि-GV सांस्कृतिक वैज्ञानिक और सतत कृषि केंद्र के सीईओ रामंजनेयुलु ने इसे एक शानदार कदम बताया. चूंकि किसान यूरिया की खपत कम कर रहे हैं, इससे उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और कार्बन क्रेडिट अर्जित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर यूरिया का एक बैग इस्तेमाल किया जाए, तो इससे 400 किलोग्राम CO2 के बराबर उत्सर्जन होगा.  अगर आप उत्पादन से लेकर वितरण तक के उत्सर्जन को भी शामिल करें, तो यह आधा टन या आधा क्रेडिट होगा. एक क्रेडिट 10-15 डॉलर (₹877-₹1,316) का होता है."

कृषि अर्थशास्त्री अरिबंडी प्रसाद राव का मानना ​​है कि सरकार को इस योजना की घोषणा सीज़न की शुरुआत में ही कर देनी चाहिए थी. अगर उन्होंने इसकी घोषणा पहले कर दी होती, तो किसान अपनी ज़मीन की बुआई और खाद के इस्तेमाल की योजना बना लेते.

क्यों बढ़ रही यूरिया की किल्लत

दरअसल, इस खरीफ सीजन देश के अधिकतर राज्यों में किसानों को उर्वरक की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि अब वर्षा और अन्य परिस्थितियों के कारण क्रॉप पैटर्न में बदलाव आ रहा है. इस साल भी वर्षा अच्छी मात्रा में हुई है, जिस कारण बुवाई के क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है. खाद की अतिरिक्त मांग की यह वजह भी हो सकती है.

यूरिया की खपत कम करना क्यों जरूरी

आंध्र प्रदेश सरकार की इस नीति ने कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. किसी भी राज्य द्वारा उठाया गया यह अपनी तरह का पहला कदम है, जो किसानों को अत्यधिक यूरिया के उपयोग से दूर रखने में कारगर साबित हो सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि भारत उर्वरक के मामले में आत्मनिर्भर नहीं है और देश की खपत के लिए सरकार को दूसरे देशों से उर्वरक आयात करना पड़ता है. उर्वरक की बढ़ती खपत के कारण सरकारी खजाने पर बहुत भार पड़ता है. ऐसे में अगर उर्वरक की खपत कम होती है तो इससे सरकारी पैसे की भी बचत होगी.  

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!