
नवंबर का महीना आते ही लगभग पूरे देश में मूली की खेती शुरू हो गई है. लेकिन बहुत से किसान अभी भी मूली की उन्नत वैरायटी कि तलाश कर रहे हैं कि वो मूली की किन उन्नत किस्म की खेती करें, ताकि उससे बंपर पैदावार मिल सके. लेकिन अब ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम मूली की एक ऐसी उन्नत किस्म के बारे में बताएंगे, जिसकी खेती करने पर किसानों को बंपर पैदावार मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी मूली की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप इसकी हाइब्रिड किस्म पूसा गुलाबी की खेती कर सकते हैं. साथ ही इसे गमले में भी आप आसानी से उगा सकते हैं. वहीं, इस मूली के बीज को आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
पूसा गुलाबी एक भारतीय मूली की किस्म है जो अपने अनूठे गुलाबी गूदे और छिलके के लिए मशहूर है. इसका स्वाद थोड़ा मीठा होता है. यह एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, यह लगभग 55-60 दिनों में पक जाती है. ये किस्म अपनी अच्छी उपज देने के लिए जानी जाती है. ये ताज़ा सेवन या अचार बनाने के लिए उपयुक्त है. वहीं, बात करें इसकी कीमत की तो इस बीज का 1 पैकेट फिलहाल 52 फीसदी की छूट के साथ 67 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से मूली की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.