Mooli Ki Kheti: खेती और गार्डनिंग के लिए जबरदस्त है मूली की ये खास वैरायटी, ऐसे मंगवाएं सस्ते में बीज

Mooli Ki Kheti: खेती और गार्डनिंग के लिए जबरदस्त है मूली की ये खास वैरायटी, ऐसे मंगवाएं सस्ते में बीज

अगर आप मूली की खेती करना चाहते हैं तो हम एक ऐसी उन्नत किस्म के बारे में बातएंगे, जिसकी खेती करने पर किसानों को बंपर पैदावार मिलेगी. साथ ही इस बीज को आप गमले में भी उगा सकते हैं. साथ ही इस मूली के बीज को आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

मूली की खेतीमूली की खेती
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 17, 2025,
  • Updated Nov 17, 2025, 8:27 AM IST

नवंबर का महीना आते ही लगभग पूरे देश में मूली की खेती शुरू हो गई है. लेकिन बहुत से किसान अभी भी मूली की उन्नत वैरायटी कि तलाश कर रहे हैं कि वो मूली की किन उन्नत किस्म की खेती करें, ताकि उससे बंपर पैदावार मिल सके. लेकिन अब ऐसे किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम मूली की एक ऐसी उन्नत किस्म के बारे में बताएंगे, जिसकी खेती करने पर किसानों को बंपर पैदावार मिलेगी. ऐसे में अगर आप भी मूली की कुछ ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं, तो आप इसकी हाइब्रिड किस्म पूसा गुलाबी की खेती कर सकते हैं. साथ ही इसे गमले में भी आप आसानी से उगा सकते हैं. वहीं, इस मूली के बीज को आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

यहां से खरीदें मूली का बीज

  • किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर सीजनल फसलों की खेती करने लगे हैं.
  • किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन मूली की पूसा गुलाबी किस्म का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
  • यहां आपको कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे आसानी से मिल जाएंगे.
  • आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

पूसा गुलाबी की खासियत

पूसा गुलाबी एक भारतीय मूली की किस्म है जो अपने अनूठे गुलाबी गूदे और छिलके के लिए मशहूर है. इसका स्वाद थोड़ा मीठा होता है. यह एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, यह लगभग 55-60 दिनों में पक जाती है. ये किस्म अपनी अच्छी उपज देने के लिए जानी जाती है. ये ताज़ा सेवन या अचार बनाने के लिए उपयुक्त है. वहीं, बात करें इसकी कीमत की तो इस बीज का 1 पैकेट फिलहाल 52 फीसदी की छूट के साथ 67 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से मूली की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

गमले में कैसे उगाएं मूली

  • मूली को गमले में उगाने के लिए 12 इंच गहरा गमला लें.
  • फिर उसमें मिट्टी, खाद और कोकोपीट को मिलाकर तैयार करें.
  • इसके बाद गमले में बीजों को लगभग 1 इंच गहरा लगाएं और उन्हें नम रखें.
  • मूली को पूरी धूप वाली जगह पर रखें.
  • साथ ही अंकुरण के बाद पौधों को पतला करें और 40-60 दिनों में कटाई करें.

कैसे करें मूली की खेती

  • मूली की खेती के लिए ठंडी जलवायु अच्छी रहती है.
  • मूली की बुवाई से पहले खेत को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.
  • इसमें खेत की पांच से छह बार जुताई करनी चाहिए.
  • वहीं, मूली की फसल के लिए गहरी जुताई की आवश्यकता होती है.
  • साथ ही गहरी जुताई के लिए ट्रैक्टर या मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई की जानी चाहिए.
  • उसके बाद मूली के बीजों को तीन से चार सेंटीमीटर की गहराई पर बोना चाहिए.

MORE NEWS

Read more!