MP News: DAP–यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल, प्रशासन के दावों पर उठे सवाल

MP News: DAP–यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल, प्रशासन के दावों पर उठे सवाल

गुना में किसानों को यूरिया और DAP की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. लंबी लाइनों में खड़े किसान सर्द रातें बिताने को मजबूर हैं. ब्लैक मार्केटिंग के कारण खाद महंगा बिक रहा है. जानिए किसानों के विरोध प्रदर्शन, प्रशासन की प्रतिक्रिया और खाद वितरण में हो रही देरी की पूरी जानकारी.

एमपी में खाद की कमी को लेकर किसानों का गुस्साएमपी में खाद की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा
विकास दीक्षित
  • Guna,
  • Nov 20, 2025,
  • Updated Nov 20, 2025, 12:57 PM IST

मध्यप्रदेश के गुना जिले में इस साल भी किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रबी सीजन चल रहा है और गेहूं, चना व सरसों की फसल के लिए खाद की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. ऐसे समय में खाद न मिल पाने से किसान बेहद परेशान हैं. कई जगहों पर खाद के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं और किसान घंटों इंतजार कर रहे हैं.

लंबी लाइनें और सर्दी में किसानों की मुश्किलें

गुना और आसपास के कई वितरण केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है. कुछ किसान तो कड़कड़ाती सर्दी में रातभर खाद केंद्रों के सामने बैठने को मजबूर हैं ताकि सुबह जल्दी नंबर मिल सके. बीनागंज के खाद वितरण केंद्र पर एक किसान के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. इससे किसानों में नाराजगी और भी बढ़ गई है.

विरोध प्रदर्शन और अधिकारियों को घेरने की घटना

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और कृषि अधिकारी संजीव शर्मा को घेर लिया. किसानों की शिकायतों को सुनने के लिए बमोरी के विधायक ऋषि अग्रवाल भी खाद वितरण केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर किसानों ने उन्हें भी घेर लिया. किसानों ने विधायक से तुरंत यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की, जिसके बाद विधायक ने कलेक्टर को फोन करके वितरण व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.

ब्लैक मार्केटिंग पर किसानों के गंभीर आरोप

किसानों का कहना है कि खाद की कमी का सबसे बड़ा कारण ब्लैक मार्केटिंग है. उनका आरोप है कि यूरिया का एक बैग जिसका सरकारी रेट 275 रुपये है, उसे बाजार में 400 रुपये तक बेचा जा रहा है. इसी तरह DAP जिसका दाम 1355 रुपये है, उसे 2000 रुपये से भी ज्यादा में बेचा जा रहा है. किसानों का कहना है कि असली जरूरतमंद किसानों तक खाद पहुंचने से पहले ही काफी मात्रा में खाद बाजार में ऊंचे दामों पर निकाल दी जाती है.

प्रशासन का दावा-जिले में खाद की कोई कमी नहीं

इस पूरे मामले पर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल का कहना है कि जिले में यूरिया और DAP दोनों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और निर्धारित टारगेट के हिसाब से ही खाद लें. कृषि अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि बागेरी डबल लॉक सेंटर पर कुछ लोगों ने एक साथ 100–200 बैग मांगकर वितरण प्रणाली को बिगाड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि जिले को NFL प्लांट और रैक से लगातार खाद मिल रही है और जल्द ही वितरण एक व्यवस्थित तरीके से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने किसानों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की.

रबी मौसम में खाद देर से मिलने पर फसल कमजोर पड़ने का खतरा रहता है. किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुई तो उनका पूरा मेहनताना खराब हो सकता है. इसलिए उनकी सबसे बड़ी मांग है कि प्रशासन वितरण की व्यवस्था सुधारे और ब्लैक मार्केटिंग पर कड़ी कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें: 

Explainer: खुशहाल किसान ही बनाएंगे विकसित भारत, पर राह से हटाने होंगे ये कांटे
बिहार में धान खरीदारी शुरू: पैक्स 2389 रु/क्विंटल तक खरीदेंगे धान, अब तक 22,284 MT की खरीद

MORE NEWS

Read more!