Fertilizer Supply: खाद की कालाबाजारी में 4 हजार से ज्‍यादा व्‍यापारियों पर एक्‍शन, 547 FIR दर्ज

Fertilizer Supply: खाद की कालाबाजारी में 4 हजार से ज्‍यादा व्‍यापारियों पर एक्‍शन, 547 FIR दर्ज

देशभर में खाद की किल्लत रोकने के लिए केंद्र और राज्यों ने संयुक्त अभियान चलाया और करीब 3.17 लाख छापों में व्यापक गड‍़बड़ि‍या मिलीं. इसमें काला बाजारी, जमाखोरी, डायवर्जन और घटिया खाद के मामले पाए गए.

Fertilizer Blackmarketing ActionFertilizer Blackmarketing Action
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 15, 2025,
  • Updated Nov 15, 2025, 7:01 PM IST

केंद्रीय उर्वरक विभाग ने देशभर में खाद सप्‍लाई चैन को दुरुस्त करने और किसानों तक सही समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा जारी किया है. विभाग ने बताया कि कालाबाजारी, जमाखोरी और खाद के अवैध डायवर्जन में शामिल पाए गए वितरकों और व्यापारियों के खिलाफ अब तक 4,298 लाइसेंस रद्द या निलंबित किए जा चुके हैं. इससे पहले कुल 8,777 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे और 547 एफआईआर विभिन्न राज्यों में दर्ज हो चुकी हैं.

राज्‍यों के साथ मिलकर केंद्र ने की कार्रवाई

खाद विभाग ने की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह अभियान केंद्र सरकार और राज्यों के बीच करीबी समन्वय के साथ चलाया गया, जिसमें जिला प्रशासन ने सघन छापेमारी, निरीक्षण और कानूनी कार्रवाई की. सरकार का कहना है कि इस सख्त निगरानी से बाजार अनुशासन मजबूत हुआ और किसानों को आवश्यक उर्वरक समय पर सुलभ कराए जा सके.

देशभर में 3 लाख से ज्‍यादा छापेमार कार्रवाई की

देशभर में कुल 3,17,054 निरीक्षण और छापे डाले गए जिनके आधार पर कई श्रेणियों में कार्रवाई दर्ज हुई. काले बाजारी से जुड़े मामलों में 5,119 नोटिस दिए गए, 3,645 लाइसेंस रद्द या निलंबित हुए और 418 एफआईआर दर्ज की गईं. 

जमाखोरी के लिए 667 व्‍यापारियों को नोटिस

जमाखोरी के खिलाफ चलाए अभियान में 667 नोटिस जारी हुए, 202 लाइसेंसों पर कार्रवाई हुई और 37 एफआईआर हुईं. उर्वरक डायवर्जन के मामलों में 2,991 नोटिस दिए गए, 451 लाइसेंस रद्द या निलंबित हुए और 92 एफआईआर दर्ज की गईं. सभी कार्रवाइयां आवश्यक वस्तु अधिनियम और उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत की गईं.

मिलावट के मामलों पर भी विगाभ की सख्‍ती

इसके अलावा मिलावटी और निम्न गुणवत्ता वाले उर्वरक की शिकायतों पर भी विभाग ने सख्ती दिखाई. राज्यों के साथ मिलकर 3,544 नोटिस उन मामलों में जारी हुए जिनमें खाद को संदिग्ध पाया गया. इनमें से 1,316 लाइसेंस रद्द या निलंबित किए गए और 60 एफआईआर दर्ज की गईं. विभाग ने बताया कि नियमित नमूना जांच और कई स्तरों पर लैब परीक्षण किए गए, ताकि बाजार से घटिया गुणवत्ता की सामग्री को पूरी तरह हटाया जा सके और किसानों तक सिर्फ मानक के अनुरूप उर्वरक ही पहुंचे.

MORE NEWS

Read more!