लौकी की इस किस्म से करें मुनाफे की खेती, यहां मिलेगी सस्ते में घर बैठे बीज

लौकी की इस किस्म से करें मुनाफे की खेती, यहां मिलेगी सस्ते में घर बैठे बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा अलग-अलग प्रकार की फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन लौकी की PSPL किस्म का बीज बेच रहा है.

लौकी की खेतीलौकी की खेती
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 12, 2025,
  • Updated Apr 12, 2025, 11:12 AM IST

लौकी एक कद्दू वर्गीय फसल है, जिसकी खेती साल भर में तीन बार की जा सकती है. इसकी खेती जायद, खरीफ और रबी तीनों सीजन में की जाती है. हालांकि, खेती करने से पहले किसानों के लिए सबसे अहम सवाल यह होता है कि लौकी की किस किस्म की खेती करें जिससे ज्यादा से ज्यादा उपज मिल सके और नुकसान भी न हो. ऐसे में अगर आप भी लौकी की एक ऐसी ही किस्म की तलाश कर रहे हैं जिससे अधिक उपज मिल सके तो आप PSPL की खेती कर सकते हैं. आइए बताते हैं कहां सस्ते में मिलेगा इसका बीज और क्या है इसकी खासियत.

यहां से खरीदें लौकी के बीज

मौजूदा समय में किसान पारंपरिक फसलों के अलावा अलग-अलग प्रकार की फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन लौकी की PSPL किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

PSPL किस्म की खासियत

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से विकसित लौकी की उन्नत किस्म PSPL खेती करने के लिए बहुत अच्छी किस्म है. इसकी खेती जायद और खरीफ दोनों सीजन में आसानी से की जा सकती है. इस किस्म के फल आकर्षक हरे रंग के होते हैं. वहीं, फल की लंबाई 40-50 सेमी होती है. साथ ही ये जल्दी पकने वाली किस्म है. साथ ही इस किस्म का औसत उपज 400-425 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

PSPL किस्म की कीमत

अगर आप भी लौकी की खेती करना चाहते हैं तो PSPL किस्म के 15  ग्राम के पैकेट का बीज फिलहाल 22 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से लौकी की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

खेती योग्य जलवायु और भूमि

लौकी की खेती लगभग देश के किसी भी क्षेत्र में आसानी से की जा सकती है. लौकी की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली भूमि की आवश्यकता होती है क्योंकि खेत में ज्यादा देर तक पानी ठहरने पर फसल खराब हो जाती है. वही इसकी सफल खेती के लिए हल्की दोमट भूमि उचित मानी जाती है. यह पाले को सहन करने में बिल्कुल असमर्थ होती है. इसकी खेती में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास का तापमान काफी अच्छा माना जाता है.

MORE NEWS

Read more!