खाद की किल्लत पर किसान कहां करें शिकायत? जानिए हेल्पलाइन नंबर और जरूरी जानकारी

खाद की किल्लत पर किसान कहां करें शिकायत? जानिए हेल्पलाइन नंबर और जरूरी जानकारी

खरीफ सीजन 2025 में यूरिया और डीएपी की कमी से परेशान किसानों के लिए बड़ी खबर. जानिए खाद की किल्लत पर शिकायत कहां करें, हेल्पलाइन नंबर और नकली खाद से बचने के जरूरी उपाय.

बाजार में बिक रही है नकली खाद, रहें सावधानबाजार में बिक रही है नकली खाद, रहें सावधान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 12, 2025,
  • Updated Aug 12, 2025, 10:16 AM IST

खरीफ सीजन 2025 की बुआई जोरों पर है, लेकिन इस समय कई जिलों में किसानों को यूरिया, डीएपी और अन्य फास्फेटिक उर्वरकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उर्वरक उत्पादक कंपनियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है. उत्तर प्रदेश को इस खरीफ सीजन में केंद्र सरकार से 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन मिला है. लेकिन अब तक केवल 5.37 लाख मीट्रिक टन यानी 59% ही किसानों तक पहुंच पाया है. डीएपी और एनपीके की कुल उपलब्धता 5.58 लाख मीट्रिक टन है. मंत्री ने कृभको, इफको, आरसीएफ और आईपीएल जैसी कंपनियों की धीमी आपूर्ति पर नाराजगी जताई है.

ओवररेटिंग और जबरन बिक्री पर सख्त कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि यदि कोई कंपनी या विक्रेता ओवररेटिंग, बंडल बिक्री या टैगिंग करता है, तो उस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी.

खाद का वर्तमान स्टॉक और वितरण व्यवस्था

फिलहाल प्रदेश में 9.18 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 5.58 लाख मीट्रिक टन फास्फेटिक खाद उपलब्ध है. यह खाद सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को दी जा रही है. कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, अलीगढ़, आगरा और बरेली जैसे जिलों में खाद की उपलब्धता बेहतर बताई गई है.

दैनिक खपत बनाम आपूर्ति में बड़ा अंतर

राज्य में रोजाना 48,384 मीट्रिक टन यूरिया की खपत हो रही है, जबकि केवल 18,187 मीट्रिक टन की ही आपूर्ति हो पा रही है. इस अंतर को कम करने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं कि निजी कंपनियों की खाद का 50% हिस्सा सहकारी समितियों को दिया जाए.

खाद की समस्या होने पर कहां करें शिकायत?

यदि किसी किसान को खाद नहीं मिल रही है या ओवररेटिंग की शिकायत है, तो वे निम्नलिखित स्थानों पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं:

  • जिला कृषि अधिकारी
  • जिलाधिकारी के नियंत्रण कक्ष
  • राज्य स्तरीय उर्वरक कंट्रोल रूम, लखनऊ
  • हेल्पलाइन नंबर: 0522-2209650

सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए.

नकली खाद से रहें सतर्क

खरीफ सीजन के साथ ही नकली खाद बेचने वालों की भी सक्रियता बढ़ गई है. कई दुकानदार ज्यादा लाभ के चक्कर में नकली खाद बेच रहे हैं, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है. सरकार किसानों से अपील कर रही है कि वे केवल सहकारी समितियों या प्रमाणित विक्रेताओं से ही खाद खरीदें.

यूपी और एमपी में नकली खाद पकड़ी गई

गोंडा, यूपी: दुर्गागंज चौराहे की एक दुकान से नकली डीएपी जब्त की गई. तीन बोरी खाद की जांच में नकली साबित हुई, दुकान सील कर दी गई और एफआईआर दर्ज की गई.

रायसेन, मध्यप्रदेश: बागोद गांव में नकली खाद से भरा ट्रक पकड़ा गया. ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई की और उर्वरक की 92 बोरियां जब्त की गईं.

किसानों के लिए सलाह

  • खाद खरीदते समय बिल जरूर लें.
  • असली खाद की पहचान के लिए कृषि विभाग की सलाह का पालन करें.
  • किसी भी अनियमितता पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं.
  • जरूरत से ज्यादा खाद न खरीदें, अफवाहों से बचें.

खाद की कमी से किसान जरूर परेशान हैं, लेकिन सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं. किसानों को चाहिए कि वे जागरूक रहें, नकली खाद से बचें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत दें.

  • शिकायत के लिए याद रखें: 0522-2209650 (लखनऊ कंट्रोल रूम)
  • खाद खरीदें: केवल सहकारी समितियों या प्रमाणित विक्रेताओं से.

MORE NEWS

Read more!