उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में खाद लेने गए किसान को दुकानदार ने जिंक लेने से मना करने पर पहले लात से मारा. फिर उसपर चप्पलों की बौछार कर दी. वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. घटना का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने चौधरी खाद भंडार के संचालक पंकज चौधरी और उसके सहयोगी जैश मुहम्मद को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. सख्त कार्यवाही करते हुए विभाग ने आनन-फानन में दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया.
नेपाल बॉर्डर पर बसे महराजगंज में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. यूरिया खाद का संकट है कि घटने के नाम नहीं ले रहा है. यह संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में गहराई यूरिया खाद संकट को लोग एक और भी कारण मान रहे हैं. और वो ये कि खाद की नेपाल तस्करी हो रही है. आलम ये है कि भारत-नेपाल सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है. हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. यही कारण है कि खाद की बरामदगी भी हर रोज हो रही है.
बीते दिनों नौतनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया में खाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले थे. वह मामला थमा भी नहीं था कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र से एक और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें एक किसान को दुकानदार ने चप्पलों से पीट दिया. घटना लेहड़ा बाजार टोला मुरादपुर निवासी किसान ब्रम्हदेव चौरसिया के साथ हुई. यूरिया खाद की मांग करने पर चौधरी खाद भंडार के संचालक पंकज चौधरी ने कथित रूप से किसान के साथ दुर्व्यवहार किया और चप्पलो से पिटाई की.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी पंकज चौधरी और जैश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 245/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस और 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसी बीच, यूरिया खाद की कालाबाजारी और नेपाल तस्करी के मामले भी जोर पकड़ रहे हैं. हाल ही में कमिश्नर अनिल ढींगरा ने नेपाल बॉर्डर का दौरा कर खाद तस्करी पर निगरानी की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार खाद की बरामदगी इस बात का सबूत है कि जिले से बड़ी मात्रा में खाद अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही है. सहकारी समितियों पर भीड़, निजी विक्रेताओं की मनमानी और सीमावर्ती इलाकों से हो रही तस्करी ने स्थिति को और भयावह बना दिया है.
डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मामला सज्ञान में आते ही जिला कृषि अधिकारी ने मामले की जांच की दोषी पाते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया. डीएम संतोष कुमार ने कहा कि हमारी टीम द्वारा लगातार बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है. अभी एक महीना में 278 छापेमारी की गई है. दो एफआईआर की गई है. चार दुकानों को सील किया है और 25 दुकानों का निलंबन किया गया है. 45 दुकानों को नोटिस भी दिया जा चुका है और अभी आगे की करवाई भी जारी है.(अमितेश त्रिपाठी का इनपुट)