अगर आप अपने घर को पौधों से सजाने के शौकीन हैं तो एक इनडोर प्लांट है, जिसे आप अपने घर में लगाकर घर की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. इस इनडोर प्लांट का नाम है हेलिकोनिया. यह एक ऐसा पौधा है जो अपने रंग-बिरंगे पत्तों और फूलों के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से सजावट के लिए किया जाता है. आज के समय में गार्डन और रिजॉर्ट्स आदि में इसका इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्या है इस पौधे की खासियत और इसे आप सस्ते में कहां से खरीद सकते हैं.
शहरों के लोगों के बीच गार्डनिंग का शौक काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन हेलिकोनिया का पौधा बेच रहा है. ऐसे में हेलिकोनिया के पौधों को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों और सब्जियों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
हेलिकोनिया (Heliconia) जिसे फॉल्स बर्ड ऑफ पैराडाअज भी कहा जाता है. ये मूल रूप से मध्य और दक्षिण अमेरिका का पौधा है. यह एक सदाबहार और फूलदार पौधा है. इसकी ऊंचाइ करीब 3 फीट से लेकर 15 फीट तक होती है. आमतौर पर इसके पौधों का रंग लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी या हरा होता है. बात करें इसकी पत्तियों के आकार की तो इसकी पत्तियां केले के पत्तों जैसी लंबी और चौड़ी होती हैं.
हेलिकोनिया एक सुंदर पौधा है जिसके कई फायदे हैं, जिनमें सजावटी और औषधीय महत्व शामिल हैं. कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि हेलिकोनिया में रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुण होते हैं, और इसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में बुखार, सूजन और संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता रहा है.
हेलिकोनिया के पौधे को आप गमले में उगा सकते हैं, जिसके लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी बेस्ट होती है. ये पौधा 20 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छे से बढ़ता है. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसे जैविक खाद जरूर देनी चाहिए. समय-समय पर पौधे को जांचते रहें. अगर कोई पत्ती मुरझा या सूख रही है तो उसे काटकर हटा दें.