Brinjal Farming: किचन गार्डन के लिए बेस्ट है बैंगन की ये खास किस्म, यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

Brinjal Farming: किचन गार्डन के लिए बेस्ट है बैंगन की ये खास किस्म, यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज

राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंगन की CT-111 किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनजीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की सब्जियों और फलों के बीज आसानी से मिल जाएंगे.

बैंगन की खास किस्मबैंगन की खास किस्म
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 11, 2025,
  • Updated Aug 11, 2025, 10:59 AM IST

बैंगन एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है. लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय भी है. यही कारण है कि भारत में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है. बता दें कि बैंगन लंबे समय तक उपज देता है. आसान भाषा में कहा जाए तो बैंगन एक बारहमासी पौधा है, लेकिन ज्यादातर किसान इसकी खेती पूरे साल करते हैं. वहीं, कई बार लोग इसकी खेती करते या गमले में लगाते वक्त बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर किस वैरायटी की खेती करके अधिक उपज ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप बरसात में बैंगन की खेती करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की बीज ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

सस्ते में यहां से खरीदें बीज

  • देश के किसान पारंपरिक फसलों के अलावा नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.
  • इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है, इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं.
  • ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बैंगन की CT-111 किस्म का बीज बेच रहा है.
  • इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
  • साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

CT-111 किस्म की खासियत

  • बैंगन की इस किस्म को राष्ट्रीय बीज निगम (NSC), चंडीगढ़/कठुआ द्वारा विकसित की गई है.
  • इसकी खासियत ये है कि इस किस्म को किचेन गार्डन और और खेतों में उगाने के लिए बेस्ट मानी जाती है.
  • इसके फल आकार में गोल और लंबे होते हैं जिनकी लंबाई लगभग 6 से 8 सेमी होती है.
  • आप चाहें तो बैंगन की इस किस्म को गमला, बालकनी या घर की छत पर भी लगा सकते हैं.

CT-111 किस्म की कीमत

  • आप अपनी खेती में बेहतर उत्पादन और अच्छी कमाई के लिए CT-111किस्म का बैंगन उगा सकते हैं.
  • बात करें बैंगन के बीज की कीमत की तो इसका 12 ग्राम का पैकेट मिल जाएगा.
  • ये पैकेट आपको फिलहाल 8 फीसदी छूट के साथ मात्र 92 रुपये में ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगा.
  • इसे खरीद कर आप आसानी से बैंगन की खेती और गार्डनिंग कर सकते हैं.

कैसे करें बैंगन की खेती?

  • बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इसमें पैदावार अधिक होती है.
  • साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.
  • वहीं, अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए.
  • पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए.
  • साथ ही बीज बोने से पहले 4 से 5 बार खेत की अच्छी तरह से जुताई करके उसे समतल कर लें.
  • प्रति एकड़ 300 से 400 ग्राम बीज डालना चाहिए.
  • बीजों को 1 सेंटीमीटर की गहराई में बोने के बाद मिट्टी से ढक दें.

गमले में कैसे उगाएं बैंगन

  • सबसे पहले आप छोटे गमले में पॉटिंग मिक्स से भर दें.
  • अब इसमें बैंगन के बीज डालें और ऊपर से हल्की सी मिट्टी से ढक दें.
  • उसके बाद पानी का स्प्रे कर दें.
  • अब आपको गमले को ऐसी जगह रखना है जहां सीधी धूप न आती हो.
  • ध्यान रखें कि पानी बहुत ज़्यादा न हो, अगर आपको जरूरत दिखे तभी पानी डालें.

MORE NEWS

Read more!