Bee keeping : मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें? ट्रेनिंग और सब्सिडी के बारे में जानिए

Bee keeping : मधुमक्खी पालन की शुरुआत कैसे करें? ट्रेनिंग और सब्सिडी के बारे में जानिए

इन दिनों खेती और पशुपालन के क्षेत्र में नए-नए लोग अच्छा काम कर रहे हैं. आज आपको इससे अलग मधुमक्खी पालन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस खबर में मधुमक्खी पालन की शुरुआत, ट्रेनिंग केंद्र और सब्सिडी प्लान के बारे में बताया गया है.

bee keepingbee keeping
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Sep 03, 2025,
  • Updated Sep 03, 2025, 11:57 AM IST

खेती के साथ पशुपालन से जुड़े प्रयोग किसान की अतिरिक्त आय का जरिया होते है. लेकिन अब ये प्रयोग केवल जरिया ही नहीं बल्कि तगड़ी कमाई देने वाले फुल टाइम कारोबार बनते जा रहे हैं. अधिकांश लोग डेयरी, पोल्ट्री और गोट फार्मिंग करके अच्छी खासी कमाई से जुड़ रहे हैं. इसके अलावा मधुमक्खी पालन भी कमाई का अच्छा जरिया बन सकता है. शहद का उत्पादन करने के फायदे तो सब जानते हैं लेकिन मधुमक्खी पालन से जुड़ी बारीकियों के बारे में जानकारी थोड़ा कम है. इस खबर में आपको मधुमक्खी पालन से जुड़ी जानकारी देते हैं. 

मधुमक्खी पालन की शुरुआत

मधुमक्खी पालन करके शहद निकाला जाता है जिसकी मांग और कीमत अच्छी होती है. अगर आप मधुमक्खी पालन की शुरुआत करना चाहते हैं तो मधुमक्खी का छत्ता लाना होगा. इसे hive कहा जाता है वहीं आम बोलचाल की भाषा में इसे मधुमक्खी बॉक्स भी कहते हैं. आइए स्टेप में समझ लेते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे करें?

  • इसके लिए साफ-सुथरा स्थान चुनें जहां धूल और प्रदूषण ना हो.
  • जिस स्थान में मधुमक्खी पालन कर रहे हैं वहां धूप और साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • मधुमक्खी पालन के बाद समय-समय पर बॉक्स की सफाई करना जरूरी है.
  • परजीवी और बीमारियों से बचाव के लिए एक्सपर्ट के साथ निरीक्षण करते रहें.
  • ध्यान रखें कि शहद निकालते समय मधुमक्खियों को नुकसान न पहुंचाएं.

मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग कहां से लें?

मधुमक्खी पालन के लिए घरेलू और ऑनलाइन दोनों तरह की ट्रेनिंग होती है. हम आपको कुछ संस्थानों के नाम बता देते हैं जहां से आप बी कीपिंग यानी की मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण ले सकते हैं. हौज खास, नई दिल्ली में स्थित नेशनल बी बोर्ड, मधुमक्खी पालन एंड शोध संस्थान (कृषि विश्वविद्यालय हिसार, हरियाणा), केन्द्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (पुणे, महाराष्ट्र) और मधुमक्खी प्रशिक्षण केंद्र (हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड) जैसे कुछ प्रसिद्ध संस्थानों से आप ट्रेनिंग ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: केंद्र ने चीनी से इथेनॉल बनाने पर लगी लिमिट हटाई, इंडस्ट्री ने फैसले को बताया 'किसानों के लिए जैकपॉट'

मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी 

भारत सरकार ने वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना की शुरुआत की है. जिसका नाम "राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन" (NBHM) है. इस योजना के तहत कई राज्यों में और NABARD जैसे संस्थानों के माध्यम से ट्रेनिंग और सब्सिडी देते हैं. आपको बता दें कि अधिकतर राज्यों में 30–50% सब्सिडी पर बॉक्स और उपकरण मिलते हैं. इसके लिए आपको आवेदन करना पड़ता है.  

MORE NEWS

Read more!