Healthy Diet: बारिश के मौसम में भूलकर भी न खाएं ये सब्जी, पड़ सकते हैं बीमार

Healthy Diet: बारिश के मौसम में भूलकर भी न खाएं ये सब्जी, पड़ सकते हैं बीमार

बारिश के महीने में बैंगन खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. जानिए आयुर्वेदिक कारण, स्वास्थ्य जोखिम और किन लोगों को इस सब्जी से परहेज करना चाहिए.

बारिश में भूलकर भी न खाएं ये सब्जीबारिश में भूलकर भी न खाएं ये सब्जी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 24, 2025,
  • Updated Jul 24, 2025, 8:00 AM IST

बरसात का महीना आते ही वातावरण में नमी बढ़ जाती है और मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों का खतरा भी अधिक हो जाता है. यही कारण है कि इस महीने में न केवल धार्मिक रूप से, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खान-पान को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है. बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो सामान्य दिनों में तो काफी पसंद की जाती है, लेकिन बारिश के मौसम में इसका सेवन सेहत पर भारी पड़ सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, बैंगन की तासीर गर्म और भारी मानी जाती है. जबकि बारिश के मौसम में वात, पित्त और कफ जैसे दोष असंतुलित हो जाते हैं. ऐसे में बैंगन इन दोषों को और बढ़ा सकता है जिससे पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

बैंगन खाने से बचने की जरूरत

बारिश के मौसम में बैक्टीरिया और वायरस तेजी से पनपते हैं, और बैंगन की सतह पर ये आसानी से चिपक सकते हैं. चाहे आप इसे कितनी भी अच्छी तरह धो लें, फिर भी कीड़े या संक्रमण फैलाने वाले तत्व इसमें रह सकते हैं. इससे फूड पॉइज़निंग, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन?

  • गठिया (Arthritis) या जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोग
  • स्किन एलर्जी वाले लोग
  • गर्भवती महिलाएं
  • जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है

इन लोगों को विशेष रूप से बैंगन से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह शरीर में सूजन और एलर्जी की प्रतिक्रिया बढ़ा सकता है.

बैंगन खाते समय रखें ये सावधानियां

  • ताजा और सख्त बैंगन चुनें: नरम या कटे-फटे बैंगन लेने से बचें.
  • भिगोकर पकाएं: बैंगन को नमक और हल्दी वाले पानी में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें.
  • अच्छी तरह धोएं: पकाने से पहले बैंगन को 2-4 बार पानी से धोएं.
  • कम मात्रा में खाएं: हफ्ते में एक बार से ज्यादा न खाएं.
  • एलर्जी होने पर न खाएं: अगर आपको बैंगन से पहले कभी एलर्जी हुई हो, तो इसका सेवन बिल्कुल न करें.

बारिश के महीने में जहां वातावरण शुद्ध होता है, वहीं यह समय शरीर को भी संतुलित और स्वस्थ रखने का होता है. ऐसे में बैंगन जैसी भारी और गर्म तासीर वाली सब्ज़ी से दूरी बनाए रखना ही समझदारी है. अपने खान-पान में संतुलन बनाए रखें और बीमारियों से दूर रहें.

MORE NEWS

Read more!