Onion Price: देश की इ‍न मंडियों में आसमान छू रहीं प्‍याज की कीमतें, देखें ताजा भाव

Onion Price: देश की इ‍न मंडियों में आसमान छू रहीं प्‍याज की कीमतें, देखें ताजा भाव

Onion Mandi Rates: देश के दक्षिणी राज्यों की मंडियों में प्‍याज के दाम आसमान छू रहे हैं. केरल की कुरुपंथुरा मंडी में प्याज का भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जबकि कालीकट, एत्तुमनूर और मन्‍नार मंडियों में भी 6000 रुपये से ऊपर रेट दर्ज किए गए हैं.

onion mandi priceonion mandi price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 25, 2025,
  • Updated Jul 25, 2025, 11:21 PM IST

देशभर में किसान कई महीनों से प्‍याज की कीमतों को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. लंबे समय के बाद उन्‍हें थोड़ी राहत मिली और कुछ जगहों पर प्‍याज के भाव में बढ़ाेतरी देखी गई है. वहीं, देश के दक्षिणी राज्‍यों में कीमतें ठीक स्थिति‍ में पहुंच गई है. वहीं, केरल की कई म‍ंंडियों में भाव बहुत ऊपर जाते हुए 8000 रुपये प्रति क्विंटल यानी 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक, 25 जुलाई 2025 को दक्षिण भारत की प्रमुख मंडियों में प्याज के दामों में भारी अंतर देखा गया. केरल की मंडियों में कीमतें सबसे ज्यादा रहीं, जहां कुरुप्पंथुरा (कोट्टायम) में प्याज का मॉडल रेट 7000 रुपये, कोट्टायम में 5800 रुपये, एत्तुमनूर में 5400 रुपये और चेंगन्नूर (अलप्पुझा) में 5800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. मन्नार मंडी में यह भाव 6200 रुपये तक पहुंच गया.

तेलंगाना की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
हैदराबाद (गुडिमल्कापुर)1st Sort, FAQ50020001400
हैदराबाद (महबूब मैंशन)1st Sort, FAQ150018001600
हैदराबाद (महबूब मैंशन)1st Sort, Non-FAQ3001000800
हैदराबाद (महबूब मैंशन)2nd Sort, FAQ120014001300
हैदराबाद (महबूब मैंशन)2nd Sort, Non-FAQ3001000700
रंगारेड्डी (मेहंदीपट्टनम - रैतू बाजार)1st Sort, FAQ220022002200
रंगारेड्डी (मेहंदीपट्टनम - रैतू बाजार)1st Sort, Non-FAQ220022002200

तेलंगाना की बात करें तो महबूब मैंशन (हैदराबाद) में 1st सॉर्ट FAQ प्याज 1600 रुपये, 2nd सॉर्ट 1300 रुपये और नॉन-FAQ प्याज 800-700 रुपये तक बिका. जबकि रंगारेड्डी के मेहदीपट्टनम रैतू बाजार में FAQ और नॉन-FAQ दोनों का भाव 2200 रुपये रहा. 

कर्नाटक की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चिकमंगलूरअन्य, लोकल208622862186
कोलार (चिंतामणि)प्याज, लोकल140016001500
दावणगेरेप्याज, लोकल50023001500
शिवमोगाप्याज, लोकल200028002400

कर्नाटक में कीमतों में विविधता दिखी. शिमोगा में प्याज 2400 रुपये, चिकमंगलूर में 2186 रुपये, जबकि दावणगेरे में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 2300 रुपये तक रहा. चिंतामणि (कोलार) में रेट 1500 रुपये पर स्थिर रहा. 

केरल की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कोट्टायम (अथीरम्पुझा)प्याज, FAQ480050004900
तिरुवनंतपुरम (चाला)बड़ा प्याज, FAQ260030002800
तिरुवनंतपुरम (चाला)प्याज, FAQ600070006000
अलाप्पुझा (चेंगन्नूर)छोटा प्याज, FAQ550060005800
कोट्टायम (एट्टुमनूर)प्याज, FAQ520059005400
कोझीकोड (कल्लाची)अन्य, Non-FAQ580062006000
पालक्काड (कोडुवायूर)छोटा प्याज, FAQ450049004700
कोट्टायमप्याज, FAQ520060005800
अलाप्पुझा (मंनार)छोटा प्याज, FAQ600063006200
कोट्टायम (कुरुप्पंथुरा)प्याज, FAQ640080007000
कन्नूर (थलसेरी)1st Sort, FAQ220024002300

तमिलनाडु की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी (जिला)वैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सलेम (अम्मापेट - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल320036003600
चेंगलपट्टू (गुडुवांचेरी - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल250030003000
कृष्णगिरि (होसूर - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल250030003000
कोयंबटूर (कुरिची - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल240026002600
चेंगलपट्टू (मधुरांतगम - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल400045004500
धर्मपुरी (पालाकोड - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल300034003400
मदुरै (पालंगनाथम - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल200030003000
नामक्कल (रासीपुरम - उजावर संधई)बेल्लारी, लोकल320034003400
वेल्लोरबेल्लारी, लोकल260026002600

तमिलनाडु में भी भाव उम्‍मीद से ऊंचे रहे. मधुरान्थगम (चेंगलपट्टू) में 4500 रुपये, अम्मापेट (सेलम) में 3600 रुपये, रासिपुरम (नमक्कल) में 3400 रुपये, पलाकोडे (धर्मपुरी) में 3400 रुपये और गुडुवांचेरी (चेंगलपट्टू) व होसुर (कृष्णगिरी) में 3000 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट रहा.

MORE NEWS

Read more!