खरीफ की बुवाई से पहले खेत में करें इस मशीन का इस्तेमाल, फायदे इतने कि टिप्स लेने आएंगे किसान

खरीफ की बुवाई से पहले खेत में करें इस मशीन का इस्तेमाल, फायदे इतने कि टिप्स लेने आएंगे किसान

खरीफ फसलों की बुवाई करने जा रहे हैं तो खेत की अच्छी तैयारी होनी चाहिए तभी आपको अच्छी पैदावार मिलेगी. खेत की बेहतर तैयारी के लिए आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करें इस खबर में ऐसे ही खास कृषि यंत्र के बारे में बताया गया है.

rotavatorrotavator
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Jul 02, 2025,
  • Updated Jul 02, 2025, 2:17 PM IST

मॉनसून आते ही किसान खरीफ फसलों की बुवाई में लग जाते हैं. बुवाई से पहले खेत की तैयारी करना बहुत जरूरी होता है. आप जानते हैं कि किसी भी फसल की बुवाई से पहले खेत की जुताई बहुत जरूरी होती है. हालांकि बुवाई से पहले भी किसानों को कुछ खास काम करने की सलाह दी जाती है तभी आपको खेत से अच्छी पैदावार मिलेगी. इस खबर में एक ऐसी मशीन के बारे में बताया गया है जो किसानों के लिए बेहद जरूरी है, अगर आप खेत में इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप खुद देख पाएंगे कि इससे ना सिर्फ मिट्टी बेहतर तैयार होगी बल्कि पैदावार में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इस खास मशीन का नाम है रोटावेटर, आइए इसके उपयोग और फायदे समझ लेते हैं. 

रोटावेटर का उपयोग 

रोटावेटर का उपयोग खेत की तैयारी के लिए किया जाता है, ये कृषि उपकरण बहुत ताकतवर माना जाता है इसलिए सख्त से सख्त मिट्टी को भी तोड़कर भुरभुरा बना देता है. इसका उपयोग सूखे खेत की सफाई के लिए किया जाता है इसका मुख्य काम मिट्टी को तोड़ने के लिए किया जाता है. रबी फसलों की बुवाई के बाद गर्मी में अच्छी तरह तपने के बाद मिट्टी सूखकर सख्त हो जाती है जिससे खरीफ में बुवाई करना आसान नहीं होता, रोटावेटर मिट्टी को नम बनाने में मदद करता है इसके अलावा ये मिट्टी से पुरानी फसल के अवशेष को आसानी से साफ करने के लिए फेमस है. 

रोटावेटर के फायदे

रोटावेटर में घूमने वाले ब्लेड्स लगे होते हैं जिससे मिट्टी तोड़ी जाती है. पहले मिट्टी की जुताई और फसलों की सफाई बहुत मेहनत का काम होता था इसमें समय भी खूब लगता था लेकिन यही काम ये कृषि यंत्र बहुत ही कम समय में आसानी से कर देता है. रोटावेटर का इस्तेमाल करने के बाद मिट्टी भुरभुरी हो जाती है जिससे उसमें ऐयरेशन बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: 2 गायों से की थी डेयरी की शुरुआत आज 10 करोड़ तक पहुंचा बिजनेस, जानिए कैसे हुआ संभव?

फसलों का अवशेष साफ होने के कारण किसी भी तरह के रोग और कीट का खतरा भी कम हो जाता है. मिट्टी में फफूंद का भी खतरा नहीं होता और इसकी जलधारण क्षमता भी बेहतर हो जाती है. इसके अलावा खेत में उगने वाले अनावश्यक घास-फूस और खरपतवार से भी छुटकारा मिल जाता है. 

रोटावेटर का इस्तेमाल कैसे करें

रोटावेटर ट्रैक्टर की मदद से चलने वाला कृषि यंत्र होता है. इसे चलाने के लिए ट्रैक्टर की क्षमता बेहतर होनी चाहिए. रोटावेटर की गहराई को अर्जस्ड करना बहुत जरूरी है, उथली गहराई से शुरू करें और फिर इसे धीरे-धीरे अधिक गहराई की ओर जाएं. वहीं गति की बात करें तो शुरुआत में धीरे-धीरे ट्रैक्टर चलाएं और बाद में गति बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा ट्रैक्टर को एक सीध में चलाते हुए आगे बढ़ें कहीं भी ट्रैक्टर ना मोड़ें इससे खेत अच्छी तरह से तैयार नहीं होगा. 
 

MORE NEWS

Read more!