योगी सरकार का बड़ा कदम, ग्रेटर नोएडा में जापानी कंपनी लगाएगी ट्रैक्टर प्लांट, जानें फायदे

योगी सरकार का बड़ा कदम, ग्रेटर नोएडा में जापानी कंपनी लगाएगी ट्रैक्टर प्लांट, जानें फायदे

Greater Noida News: एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 200 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए MOU साइन किया था. कंपनी इस परियोजना में कुल 4500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और चरणबद्ध तरीके से 4000 लोगों को रोजगार देगी.

यूपी में उद्योगों को रफ्तार दे रही योगी सरकार (फोटो-सोशल मीडिया)यूपी में उद्योगों को रफ्तार दे रही योगी सरकार (फोटो-सोशल मीडिया)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 19, 2025,
  • Updated Aug 19, 2025, 9:14 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार की उद्योग नीति और निवेशक-हितैषी कदमों का बड़ा नतीजा सामने आया है. दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने सोमवार को एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को 190 एकड़ भूमि का एलओआई जारी किया है. यह जमीन सेक्टर-10, यमुना एक्सप्रेस-वे में ट्रैक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए दी गई है.

उल्लेखनीय है कि एस्कॉर्ट्स (भारतीय कंपनी) और जापानी दिग्गज कंपनी कुबोटा ने वर्ष 2019 में साझेदारी की थी. दोनों मिलकर भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए मूल्य-उन्मुख ट्रैक्टर विकसित कर रहे हैं. अब एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड भारत को रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत ट्रैक्टर, इंजन, फार्म और कंस्ट्रक्शन उपकरण बनाए जाएंगे.

कंपनी 4500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश 

बता दें कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 200 एकड़ जमीन पर ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए MOU साइन किया था. कंपनी इस परियोजना में कुल 4500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और चरणबद्ध तरीके से 4000 लोगों को रोजगार देगी.

पहले चरण में ट्रैक्टर और उपकरण प्लांट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में कंपनी 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस चरण में ट्रैक्टर प्लांट, कमर्शियल इक्विपमेंट प्लांट और अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा. बाजार की मांग और पहले चरण की क्षमता के आधार पर दूसरे चरण का विस्तार किया जाएगा.

यूपी बनेगा ग्लोबल रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग हब

उन्होंने बताया कि इस प्लांट के जरिए एस्कॉर्ट्स कुबोटा भारत से न सिर्फ घरेलू बल्कि वैश्विक बाजार को भी आपूर्ति करेगी. साथ ही, कंपनी की योजना है कि भारत से कुबोटा के वैश्विक रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) के लिए साझा सेवाएं भी शुरू की जाएं.

ये भी पढे़ं-

यूपी में धूप खिलेगी या रहेगा बादलों का डेरा? जानें 19 अगस्‍त 2025 को कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Urea Crisis: यूपी के इन दो जिलों में खाद के लिए हाहाकार, किसानों का फूटा गुस्सा, हाइवे किया जाम

Weather News: क्‍या महाराष्‍ट्र, क्‍या हिमाचल और क्‍या जम्‍मू, हर तरफ मॉनसून की बारिश से हाहाकार

MORE NEWS

Read more!