Tractor Maintenance Tips: बरसात में ट्रैक्टर को खेत में फंसने से बचाना है तो कभी ना करें ये गलतियां

Tractor Maintenance Tips: बरसात में ट्रैक्टर को खेत में फंसने से बचाना है तो कभी ना करें ये गलतियां

Tractor Maintenance Tips: बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा चांस होते हैं जब ट्रैक्टर फंस जाता है. जबकि ट्रैक्टर एक इतनी क्षमता वाली मशीन होती है कि अगर इसे चलाने वाला अनुभवी और होशियार हो तो ये किसी भी हालात में नहीं फंसेगा. यही वजह है कि हम आपको कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपका ट्रैक्टर कैसे भी हालात में नहीं फंसेगा.

ट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलतीट्रैक्टर खरीदते वक्त किसान ना करें ये गलती
स्वयं प्रकाश निरंजन
  • नोएडा,
  • Aug 17, 2025,
  • Updated Aug 17, 2025, 7:18 AM IST

बरसात के मौसम में किसान खेती-किसानी से जुड़ी अधिकतर चीजों का तो खयाल रख लेते हैं, मगर सबसे जरूरी चीज, ट्रैक्टर को लेकर कुछ लापरवाही कर जाते हैं. बरासत में ट्रैक्टर एक छोटी सी लापरवाही के कारण खेत में या कहीं और फंस सकता है. ऐसे में ट्रैक्टर के साथ जबरदस्ती या लापरवाही आगे जाकर बड़े खर्चों में तब्दील होती है. इस मौसम में ही ट्रैक्टर सबसे ज्यादा फंसने के चांस होते हैं. इसलिए जरूरी है कि बरसात में आप अपने ट्रैक्टर को लेकर भरपूर सावधानी बरतें. आज हम आपको ट्रैक्टर से जुड़ी कुछ काम की टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप ट्रैक्टर को फंसने से बचा हैं.

ट्रैक्टर के साथ कभी ना करें ये लापरवाही

बरसात के मौसम में गांव और खेत में हर जगह पानी भरा होता है या दलदली जमीन होती है. कुछ लोग लापरवाही में ऐसे दलदली खेतों में सीधे ट्रैक्टर घुसा देते हैं. इसके बाद ट्रैक्टर फंस जाता है और इसे निकालने के चक्कर में कई बार या तो कुछ नुकसान होता है फिर ट्रैक्टर निकालते वक्त कई बार ये पलट भी जाता है. ट्रैक्टर निकालने में फिजूल डीजल भी खर्च करना पड़ता है. इसलिए कभी भी अगर दलदली जमीन में टैक्टर डालना पड़े तो पहले खुद नीचे उतरकर ये चेक करें कि ट्रैक्टर फंसने के कितने चांस है, अगर सेफ लगे तो आगे बढ़ें.

युवा किसान जरूर रहें सावधान

कुछ नए लड़के जो ट्रैक्टर चलाते हैं, वह बरसात में सड़क या खेत में पानी भरा देखकर जोश में आ जाते हैं और ट्रैक्टर को इस पानी में तेजी से निकालने की कोशिश करते हैं. मगर ऐसा करने से भारी और सेंटर ऑफ ग्रेविटी ऊंची होने के कारण ट्रैक्टर बहुत आसानी से फिसल सकता है. अगर रफ्तार ज्यादा होगी तो ट्रैक्टर बहुत आसानी से पलट भी सकता है. इसमें भी अगर ट्रॉली साथ लगी होगी तो ट्रैक्टर पलटने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं. लिहाजा, जहां कहीं भी पानी भरा दिखे तो ट्रैक्टर को बेहद हल्की रफ्तार पर निकालना चाहिए.

ये फॉर्मूला कभी नहीं फंसने देगा ट्रैक्टर

गीले या दलदली जमानी में ट्रैक्टर फंसने का सबसे बड़ा कारण होता है डाइविंग कौशल की कमी. अगर आप फंसने वाली जगह पर ट्रैक्टर को गलत स्पीड और गलत गियर लगाकर निकालते हैं तो ट्रैक्टर फंसना तय है. कुछ लोग ये गलती करते हैं कि फंसने के डर से ट्रैक्टर को हाई स्पीड और हाई गियर में लगाकर निकालते हैं. ऐसा करने से ट्रैक्टर थोड़ी दूर जाकर दम तोड़ देता है और फिर बीच में फंस जाता है. फंसने के बाद भी अगर आप हाई रेस पर इसे निकालने की कोशिश करेंगे तो पहिये उसी जगह घूमते रहेंगे और मट्टी को और भी ज्यादा खोदते जाएंगे. इस तरह ट्रैक्टर और भी बुरा फंस जाएगा. इसलिए ऐसे हालातों में ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन को हाई से लो पर शिफ्ट करें और फिर पहला या दूसरे गियर पर निकालें. ट्रैक्टर नहीं फंसेगा.

ये भी पढ़ें-
हर किसान को पता होने चाहिए खेती के ये 3 आधुनिक उपकरण, नाम और काम जानिए
भविष्य की ‘क्रिप्टो करंसी’ बन सकता है कार्बन क्रेडिट, इस राज्य के किसान अभी से कमा रहे

MORE NEWS

Read more!